पाकिस्तान में BNP रैली स्थल पर आंतकी हमले के Videos आए सामने, आत्मघाती बम धमाके में अब तक 14 की मौत व 35 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:35 AM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक रैली के समाप्त होने के तुरंत बाद हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने बताया कि यह विस्फोट मंगलवार रात को सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रैली के समापन के बाद सरियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ। समाचार पत्र के अनुसार प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। ‘द डॉन' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह एक आत्मघाती हमला था।
❗️GRUESOME aftermath of suicide bombing at political rally in Quetta, Pakistan
— RT (@RT_com) September 2, 2025
Local media says blast targeted Balochistan National Party (BNP) chief Sardar Akhtar Mengal
11 killed, dozens injured pic.twitter.com/gtgsdHAtTE
पुलिस के अनुसार, विस्फोट रैली समाप्त होने के लगभग 15 मिनट बाद हुआ। हमलावर ने पार्किंग क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी अपनी जैकेट में कथित तौर पर उस समय विस्फोट कर दिया, जब लोग रैली में भाग लेने के बाद वहां से निकल रहे थे। ‘डॉन' के अनुसार, रैली का नेतृत्व कर रहे बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल को कोई चोट नहीं आई, क्योंकि विस्फोट उस समय हुआ जब वह घर के लिए निकल रहे थे। इसमें कहा गया है कि पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी के असगर खान अचकजई और नेशनल पार्टी के पूर्व सीनेटर मीर कबीर मुहम्मद शाई भी रैली में मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई।
Attack in Quetta 🚨
— EP's Insights (@EPxInsights) September 2, 2025
A blast ripped through Saryab Road just after a BNP rally, killing 13 workers and injuring dozens.
The explosion struck the parking area as crowds dispersed. Senior leaders Ahmad Nawaz & Moosa Baloch are among the injured.#Quetta #Balochistan pic.twitter.com/Lecelg8siK
हालांकि, प्रांतीय असेंबली (MPA) के पूर्व बीएनपी सदस्य मीर अहमद नवाज बलूच और पार्टी के केंद्रीय श्रम सचिव मूसा जान सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए। बीएनपी प्रमुख मेंगल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन ‘‘अपने कार्यकर्ताओं की मौत से बेहद दुखी हैं।'' उन्होंने दावा किया कि विस्फोट में 15 बीएनपी कार्यकर्ताओं की जान चली गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘‘मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया कायराना कृत्य'' बताया। विस्फोट के बाद एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है और क्वेटा और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब तक किसी भी समूह ने बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।