इराक के मोसुल के पास 14 आईएस आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 08:52 PM (IST)

बगदाद: इराक के उत्तरी प्रांत नीनेवेह में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 14 आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना के संयुक्त संचालन कमान के मीडिया कार्यालय के प्रवक्ता याह्या रसूल ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्ट पर कारर्वाई करते हुए, इराकी आतंकवाद विरोधी सेवा के जवानों ने (सीटीएस) ने नीनवे की प्रांतीय राजधानी मोसुल के दक्षिण में स्थित हातरा क्षेत्र में आईएस मुख्यालय पर एक एयरड्रॉप अभियान चलाया। 

बयान के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों में स्थानीय नेता और आत्मघाती हमलावर शामिल हैं। वर्ष 2017 के अंत में इराक़ी सुरक्षा बलों ने पूरे देश में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह से हरा देने के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News