नाव डूबने से 13 लोग लापता

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 01:38 PM (IST)

बीजिंग: पूर्वी चीन में झेजियांग तट पर एक मत्स्य नौका के डूब जाने पर इसके चालक दल के 13 लोग लापता हो गए हैं जबकि 7 अन्य को बचा लिया गया है। सरकारी समाचार एजैंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, स्थानीय मरीटाइम प्रशासन को शुक्रवार सुबह डूबी इस नौका के बारे में बता दिया गया है और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के डोंघई बेड़े से बचाव कार्यों में मदद का अनुरोध किया गया है।

नौका झेजियांग प्रांत के झोउशान शहर के पूर्व में 130 समुद्री मील पर डूबी। यह नौका 42.6 मीटर लंबी और 7.6 मीटर चौड़ी थी. नौसेना के तीन युद्धपोतों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। बचाव हेलीकॉप्टर वाला एक अन्य नौसैन्य पोत बाद में इस राहत अभियान में शामिल हो गया. रिपोर्ट में कहा गया कि यह खोज शुक्रवार देर रात तक जारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News