अफगान हवाई हमले में ‘13 नागरिकों की मौत’

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 11:44 PM (IST)

हेरात (अफगानिस्तान): अफगान अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी प्रांत हेरात में एक तालिबानी अड्डे को निशाना बनाने के लिए अफगान वायुसेना द्वारा किए गए हमले में महिलाओं और ब‘चों समेत 13 नागरिकों की मौत हो गई। हेरात के प्रांतीय प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने बताया कि बीती शाम किया गया यह हमला अशांत शिंडांड जिले में विद्रोहियों द्वारा संचालित एक जेल और कमान अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था।

इस दौरान पास का एक घर भी हमले की जद में आ गया। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से महिलाओं और ब‘चों समेत 13 नागरिकों की इस हवाई हमले में मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा कि इस दौरान कम से कम 16 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए। प्रांतीय पुलिस के एक बयान में हवाई हमले और नागरिकों की मौत की पुष्टि की गई है।

यह इलाका बेहद सुदूरवर्ती और दुर्गम है। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि अफगान वायुसेना ने हमले किए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता दावलत वाजीरी ने कहा, ‘‘हमारी जानकारी के मुताबिक हमले में 18 तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं लेकिन हमनें नागरिकों की मौत की खबरें भी सुनी हैं और हम इसकी जांच करेंगे।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News