हमास का दावा, गाजा में बंधक बनाए परिवार के 10 महीने के बच्चे की इजरायली हमले में मौत...
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 10:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी जंग इन दिनों थम गई है। इसी बीच हमास ने दावा किया है कि गाजा में एक परिवार को बंधक बनाया गया था। इस परिवार में 10 महीने का एक बच्चा भी शामिल था, लेकिन ये बच्चा केफिर बिबास इजरायली हमले में मारा गया है। हमास ने कहा कि ये तीनों गाजा में ही मारे गए हैं।
हमास ने एक बयान में कहा है कि गाजा की ऐसी हरकतें बंधकों की जान खतरे में डाल रहा है। उन्होंने कहा केफिर का भाई एरियल और उनकी मां शिरी कुछ दिनों पहले ही चल रहे हमले के दौरान इजरायली बमबारी में मारे गए थे। बिबास परिवार 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमलों में बच्चे केफिर की उम्र के कारण पकड़े गए सर्वोच्च-प्रोफ़ाइल बंधकों में से एक है। दक्षिणी इज़राइल में किबुत्ज़ निर ओज़ से बच्चे के अपहरण की तस्वीरें गाजा पर घातक हमले के प्रतीकों में से एक बन गई हैं। इन तस्वीरों में मां की छवि और उसके पीड़ित चेहरे को बयान किया गया है।