ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भीषण बस दुर्घटना में 10 की मौत व 25 घायल...मैरिज अटेंड करके लौट रहे थे लोग
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 09:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स प्रांत के हंटर क्षेत्र में रविवार देर रात विवाह समारोह की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने सोमवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आपातकालीन सेवाओं पर रविवार रात 11:30 बजे ग्रेटा में हंटर एक्सप्रेसवे ऑफ-रैंप के पास वाइन कंट्री ड्राइव चौराहे पर एक बस के पलटने की सूचना मिली। न्यू साउथ वेल्स पुलिस बल की कार्यवाहक सहायक आयुक्त ट्रेसी चैपमैन ने पत्रकारों को बताया कि 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि दुर्घटना में घायल 25 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
At least 10 people were killed and 25 injured after a bus rolled off a ramp in #Australia's Hunter wine region in north of Sydney. Police on Monday said the accident occurred late Sunday, as the bus ferried guests from a wedding at a local winery. pic.twitter.com/9YSZnHyo9N
— CGTN Global Watch (@GlobalWatchCGTN) June 12, 2023
चैपमैन के अनुसार बस अभी सीधा नहीं किया गया जा सका है। उन्होंने कहा कि लोगों के वाहन के नीचे फंसे होने की आशंका है और हताहतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि बस के 58 वर्षीय चालक को अनिवार्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। और वह अब सेसनॉक पुलिस थाने में और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर को लगाया गया हैं। उन्होंने कहा कि दो लोगों को एयरलिफ्ट किया गया लेकिन ज्यादातर लोगों को सड़क मार्ग से ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि मेरा माना है कि ये सभी लोग एक विवाह समारोह में गए थे और सिंगलटन लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में किसी भी बच्चे के हताहत होने की सूचना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने दुर्घटना पीड़तिों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख क्रिस मिन्स ने ट्वीट कर इस भीषण दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होेंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस दुर्घटना पीड़तिों की पहचान और उनके परिजनों से संपर्क का भी प्रयास कर रही है।