Marriage Leave Good News! यह मुस्लिम देश शादी के लिए दे रहा 10 दिन की पेड छुट्टी, सैलरी भी मिलेगी फुल

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। शादी एक ऐसा मौक़ा होता है जब लोगों को तैयारियों और रीति-रिवाजों के लिए कई दिन की छुट्टी की ज़रूरत पड़ती है। हालांकि अक्सर लोग लंबी छुट्टी लेने से कतराते हैं क्योंकि कई जगह शादी के लिए छुट्टी मिलती ही नहीं और जहाँ मिलती भी है वहाँ सैलरी कट जाती है लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक शहर ने इस विषय में एक बड़ा और स्वागतयोग्य फैसला लिया है।

PunjabKesari

दुबई में मिलेगी 10 दिन की शादी की छुट्टी

यह सवाल स्वाभाविक है कि किस देश में शादी के लिए इतनी उदार छुट्टी देने की व्यवस्था की जा सकती है। यह पहल एक मुस्लिम देश में होने जा रही है। वर्क-लाइफ बैलेंस और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए UAE में कई सुधार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुबई ने शादी के लिए छुट्टी देने की योजना बनाई है।

दुबई सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि UAE नागरिक कर्मचारियों को शादी के लिए पूरे 10 दिन की छुट्टी दी जाएगी। यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

PunjabKesari

सैलरी और भत्तों में भी नहीं होगी कटौती

दुबई का यह फैसला सिर्फ़ छुट्टी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह और भी ज़्यादा आकर्षक है। शादी के लिए दी गई इन 10 दिनों की छुट्टी के दौरान सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी। कर्मचारियों को पूरी सैलरी तो मिलेगी ही, साथ ही उन्हें अन्य सभी भत्ते और वित्तीय लाभ भी मिलेंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि कर्मचारी बिना किसी आर्थिक चिंता के अपनी शादी का पूरा आनंद ले सकें।

PunjabKesari

क्या है नए प्रावधान में?

यह प्रावधान वर्कर्स के कार्यस्थल पर लागू मानव संसाधन कानूनों के अनुसार लागू होगा। इस छुट्टी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नियम भी बनाए गए हैं:

  • लचीलापन: वर्कर्स 10 दिन की इस छुट्टी को शादी की तारीख के एक साल के भीतर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे वे इसे एक साथ लें या टुकड़ों में।

  • अवधि विस्तार: यदि किसी विशेष परिस्थिति में वर्कर्स छुट्टी का पूरा लाभ तय समय में नहीं ले पाते हैं, तो ठोस कारण और अपने प्रत्यक्ष पर्यवेक्षक की अनुमति के आधार पर इसे अगले वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

यह कदम दुबई सरकार की अपने कर्मचारियों के कल्याण और उनके निजी जीवन को महत्व देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ने और कार्यस्थल पर बेहतर माहौल बनने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News