टोक्यो से ह्यूस्टन जा रही फ्लाइट का यात्री ने दरवाजा खोलने की कोशिश, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 12:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: टोक्यो से ह्यूस्टन जा रही एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने हवा में ही विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। अचानक एक शख्स सीट से उठा और सामान्य तरीके से दरवाजे की ओर बढ़ा, जैसे वह किसी मॉल का दरवाजा हो। उसकी यह हरकत देखकर यात्रियों और चालक दल की सांसें थम गईं। सौभाग्य से, विमान में मौजूद सतर्क यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने तेजी दिखाते हुए उसे दरवाजा खोलने से पहले ही रोक लिया। पायलट ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विमान को अमेरिका के सिएटल शहर में उतारने का फैसला किया। इस तेजी से लिए गए फैसले के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
विमान के सिएटल पहुंचते ही पुलिस और चिकित्सा दल मौके पर पहुंचा। उस शख्स को तुरंत विमान से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वह मानसिक रूप से असंतुलित लग रहा था और संभवतः उसे चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी।
क्यों नहीं खुला दरवाजा?
हालांकि यह घटना बेहद डरावनी थी लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, जिस ऊंचाई पर विमान उड़ रहा था वहां दरवाजा खोलना लगभग असंभव है। हवा के दबाव और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से उड़ान के दौरान आपातकालीन दरवाजा खोला नहीं जा सकता। लेकिन उस यात्री की कोशिश से कुछ समय के लिए उड़ान में अफरा-तफरी जरूर मच गई।
चार घंटे की देरी से ह्यूस्टन पहुंचे यात्री
इस अप्रत्याशित घटना के चलते उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हुई लेकिन अंत में सभी यात्री सुरक्षित ह्यूस्टन पहुंच गए। हालांकि इस दौरान उन्हें एक ऐसा अनुभव मिला जिसे वे शायद जिंदगी भर भूल नहीं पाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई आतंकी मकसद तो नहीं था। फिलहाल इस घटना ने विमान यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।