चीन यात्रा से पहले द.कोरिया को झटकाः उ.कोरिया ने समुद्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सियोल-वॉशिंगटन व टोक्यो अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 12:44 PM (IST)

International Desk: उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह समुद्र की दिशा में कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि सुबह करीब 7:50 बजे उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के इलाके से इन मिसाइल प्रक्षेपणों का पता चला। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार, मिसाइलें उत्तर कोरिया के पूर्वी तट की ओर दागी गईं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मिसाइलें कितनी दूरी तक गईं। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

 

दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि निगरानी और सतर्कता व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है तथा अमेरिका और जापान के साथ लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण की पुष्टि की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की आगामी कांग्रेस से पहले हथियारों की ताकत दिखाने की रणनीति का हिस्सा है। माना जा रहा है कि पार्टी की सर्वोच्च बैठक से पहले उत्तर कोरिया रक्षा क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करने के लिए ऐसे परीक्षणों में तेजी ला सकता है।

 

पर्यवेक्षक इस बात पर भी नजर रखे हुए हैं कि क्या उत्तर कोरिया अमेरिका के प्रति कोई नई नीति घोषित करेगा और लंबे समय से ठप पड़ी कूटनीतिक वार्ताओं को फिर से शुरू करने को लेकर कोई संकेत देगा। यह मिसाइल प्रक्षेपण ऐसे समय हुआ है जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शिखर वार्ता के लिए चीन रवाना होने वाले थे। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह उत्तर कोरिया ने समुद्र में लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइल दागने का भी दावा किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News