नेपाल के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 05:49 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अविश्वास प्रस्ताव का सामना किए बगैर ही ओली ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया। केपी ओली सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया।
 
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देनेे से पहले प्रधानमंत्री ओली ने राष्ट्रपति भवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। संसद में पिछले तीन दिन से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है और रविवार को प्रधानमंत्री ओली को उस पर अपना जबाब देना था। सत्तारूढ गठबंधन के प्रमुख घटक माओवादी सहित कई दलों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का फैसला करने के बाद ओली ने पद छोडऩे का फैसला किया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News