PM मोदी ने बढ़ाया पाकिस्तान के आगे दोस्ती का हाथ!

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 04:13 PM (IST)

वाशिंगटन: प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामाबाद से किसी भी तरह के आतंकवाद पर पूरी तरह रोक लगाकर अपनी जिमेदारी निभाने की अपील करते हुए कहा है कि भारत-पाक संबंध ‘‘वास्तव में बहुत ज्यादा उंचाइयों पर पहुंच’’ सकते हैं, बशर्ते पाकिस्तान ‘‘अपनी ही बनाई हुई’’ आतंकवाद की बाधा को हटा दे, बेशक वह राज्य प्रायोजित हो अथवा सरकार से इतर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की वेबसाइट पर टिप्पणियां पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यदि पाकिस्तान खुद की थोपी हुई आतंकवाद की बाधा को हटा दे तो हमारे संबंध वास्तव में बहुत ज्यादा उंचाइयां हासिल कर सकते हैं।’’  
 
उन्होंने लिखा, ‘‘हम पहला कदम उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन शांति की राह अब एक दोतरफा मार्ग है।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा यह कहा है कि एक-दूसरे से लडऩे के बजाय भारत और पाकिस्तान को मिलकर गरीबी के खिलाफ लडऩा चाहिए।  उन्होंने कहा, ‘‘स्वाभाविक तौर पर हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अपनी भूमिका निभाए।’’  प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘लेकिन आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यह तभी रूक सकता है, जब आतंकवाद को दिया जाने वाला हर प्रकार का समर्थन बंद किया जाए, फिर चाहे वह सरकार प्रायोजित आतंकवाद हो या सरकारेतर आतंकवाद।’’ 
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को सजा देने की दिशा में प्रभावी कदम उठा पाने की पाकिस्तान की विफलता हमारे संबंधों की प्रगति को सीमित करती है।’’  मोदी ने कहा कि एक शांतिपूर्ण एवं खुशहाल पड़ोस के उनकी सरकार के सक्रिय एजेंडे की शुरूआत उनकी सरकार के पहले दिन से हो गई थी।  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि जो भविष्य मैं भारत के लिए चाहता हूं, वैसे ही भविष्य का सपना मैं अपने पड़ोसियों के लिए भी देखता हूं। मेरी लाहौर यात्रा इसी विश्वास का स्पष्ट संकेत था।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News