ढाका में मारे गए आतंकवादियों में बांग्लादेश मूल का अमेरिकी नागरिक भी शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 12:08 AM (IST)

ढाका: अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बांग्लादेशी पुलिस द्वारा आतंकी ठिकाने पर छापेमारी के दौरान मारे गए नौ संदिग्ध आतंकवादियों में एक बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक भी था। पुलिस का दावा है कि उन्होंने यह कार्रवाई कर बड़े आतंकवादी हमले की साजिश नाकाम की है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि संदिग्धों के राष्ट्रीय पहचानपत्रों तथा फिंगरप्रिंट का प्रयोग कर मारे गए नौ आतंकवादियों में से सात की पहचान कर ली गई है।

जिनकी पहचान हुई है, वे हैं अब्दुल्ला (23), अबु हाकीम नईम (24), मोतिउर रहमान, जोबायेर हुसैन (22), ताज-उल-हक रशिक (24), अकिफुज्जमा खान (24) और शहजाद रौफ अर्का। पुलिस ने बताया कि शहजाद के पास अमेरिकी पासपोर्ट है।  बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार, फरवरी से लापता यह युवक ढाका कैफे हमलावर निबरास इस्लाम का दोस्त था। उन्होंने मोनाश विश्वविद्यालय के मलेशिया परिसर में पढ़ाई की है। पुलिस को संदेह है कि शहजाद भी वहां निबरास के साथ पढ़ रहा था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News