एक दशक बाद न्यूजीलैंड में भारतीयों ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2016 - 09:48 PM (IST)

नई दिल्ली : एक दशक बाद दो भारतीयों को 56 एशियाई देशों के लिए वैश्विक आईपी पते का प्रबंधन करने वाले निकाय की संचालन परिषद में निर्वाचित किया गया है। भारत से आईएसपीएआई के अध्यक्ष राजेश छारिया और आईएसपीएआई की कार्यकारी परिषद के सदस्य रूपिन्दर सिंह परहार ने न्यूजीलैंड में आज हुए एशिया पैसिफिक नेटवर्क इन्फार्मेशन सेंटर (एपनिक) की कार्यकारी परिषद का चुनाव जीत लिया है। 
 
छारिया ने न्यूजीलैंड से  बताया, ‘‘ हम संपर्करहित लोगों को संपर्क में लाने के लिए सही माहौल तैयार करना चाहते हैं। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम डिजिटल इंडिया कार्यक्रम चला रहे हैं।’’ उन्होंने सबसे अधिक 1533 मतों के साथ चुनाव जीता है और उन्हें सात सदस्यीय संचालन परिषद में सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया है। इस पद पर छारिया एपनिक का प्रशासनिक कामकाज देखेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News