जाट आरक्षण पर बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 11:44 AM (IST)

चंडीगढ़: आरक्षण को लेकर जहां जाट एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में जब गुर्जरों और यादवों को आरक्षण के लायक माना जा सकता है तो जाटों को क्यों नहीं? जाटों को भी आरक्षण जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाट कभी हिंसा में शामिल नहीं होते, वे सिर्फ देश की सरहद पर दुश्मनों के लिए हिंसक होते हैं, सड़क पर अपने लोगों के साथ हिंसा नहीं करते।

बता दें कि सोमवार को हरियाणा सरकार की ओर से जाटों सहित 6 जातियों को दिए गए आरक्षण पर हाई कोर्ट ने लगाया गया स्टे जारी रखना का आदेश दिया। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से स्टे को लेकर लगाई गई पुनर्विचार अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सरकार को तुरंत राहत नहीं देते हुए मामले में 13 जून के लिए सुनवाई टाल दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News