Xiaomi की Republic Day Sale शुरू, कूपन कोड पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:06 PM (IST)
गैजेट डेस्क: Xiaomi India ने रिपब्लिक डे सेल का ऐलान किया है। इस सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट्स और दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेस पर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप नया फोन या टीवी खरीदने का सोच रहे हैं, तो Xiaomi की इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल का फायदा आप Mi.com पर जाकर उठा सकते हैं। इस सेल में Redmi 13 5G, Redmi A4 5G, Redmi Pad Pro और अन्य डिवाइसेस पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। डिटेल में जानते हैं इनके बारे में -
इन मॉडल्स पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट-
Redmi 13C 5G को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Redmi A4 5G की कीमत 8,299 रुपये है, और इसमें Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर है। वहीं Redmi Pad Pro को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन फोन्स के अलावा Xiaomi Powerbank 4i 1,899 रुपये में मिलेगा, जिसमें 20000mAh की बैटरी है। Redmi Buds 6 की कीमत 2,799 रुपये, Xiaomi Smart TV QLED X Pro को 29,999 रुपये में और Xiaomi Smart TV X55 को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बैंक डिस्काउंट और कूपन भी मिल रहा है डिस्काउंट-
FREEDOM100 कूपन कोड से आप 1499 रुपये के ऑर्डर पर 100 रुपये की बचत कर सकते हैं। PRIDE500 कूपन कोड से 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 6,999 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। LOYAL1000 कूपन कोड से 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा, इसके लिए आपको 14,999 रुपये की खरीदारी करनी होगी।