WhatsApp यूजर्स को आर्काइव चैट्स में नया मैसेज आने पर अब नहीं मिलेगी नोटिफिकेशन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:19 PM (IST)

गैजेट डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आर्काइव चैट्स नाम से नया फीचर रोलआउट कर रही है। WhatsApp यूजर को यह नया फीचर अपने इनबॉक्स पर ज्यादा नियंत्रण और आर्काइव्ड चैट फोल्डर को व्यवस्थित करने के ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराएगा। नई आर्काइव चैट सेटिंग्स का मतलब है कि आर्काइव की गई चैट में अगर कोई भी नया मैसेज आता है तो यह आर्काइव चैट फोल्डर में ही रहेगा। वह मेन चैट लिस्ट में दिखाई नहीं देगा। जब तक कोई यूजर मैन्युअल रूप से किसी कन्वर्सेशन को अनआर्काइव नहीं करेगा तब तक चैट आर्काइव फोल्डर में ही रहेगी। 

 

आखिर क्यों पेश किया गया यह फीचर

WhatsApp ने अपने बयान में कहा है कि कई यूजर्स मांग कर रहे हैं कि नया मैसेज आने पर आर्काइव चैट मेन चैट लिस्ट में आ जाती है। लेकिन उसे आर्काइव फोल्डर में ही रहना चाहिए।

WhatsApp ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर मैसेज हमेशा आपके साने लाने की जरूरत नही हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि WhatsApp पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहे जहां आप उन लोगों से बात कर सकें जो आपके लिए अहम हैं और जहां आप अपने मैसेजेज को नियंत्रित कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News