क्या है बैटरी चार्ज करने का 80-20 नियम? इसे अपनाते ही सालों-साल चलेगी आपके फोन की बैटरी

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि गलत चार्जिंग आदतें फोन की बैटरी को धीरे-धीरे खराब कर देती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर फोन की बैटरी को लंबे समय तक अच्छा रखना है तो 80-20 चार्जिंग नियम अपनाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्या है 80-20 चार्जिंग नियम?
80-20 नियम का मतलब है कि फोन की बैटरी को न तो पूरी तरह खत्म होने देना चाहिए और न ही 100 प्रतिशत तक चार्ज करना चाहिए। इस नियम के अनुसार, जब बैटरी करीब 20 प्रतिशत रह जाए, तभी फोन को चार्ज पर लगाना सही माना जाता है। वहीं, जैसे ही बैटरी 80 प्रतिशत तक पहुंच जाए, चार्जर निकाल लेना चाहिए। ऐसा करने से बैटरी सेल पर कम दबाव पड़ता है और उनकी उम्र धीरे-धीरे कम होने की बजाय लंबे समय तक बनी रहती है।


0 से 100 प्रतिशत चार्ज करना क्यों नुकसानदायक?
अक्सर लोग फोन को पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की आदत डाल लेते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बैटरी के लिए सही तरीका नहीं है। फुल चार्जिंग के दौरान बैटरी सेल पर ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है, जिससे उसके अंदर होने वाली केमिकल प्रक्रिया तेजी से कमजोर होती है। इसका नतीजा यह होता है कि कुछ ही महीनों में फोन का बैकअप कम होने लगता है, भले ही डिवाइस नया ही क्यों न हो।


बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस पर क्या पड़ता है असर?
अगर 80-20 नियम को नियमित रूप से फॉलो किया जाए, तो बैटरी की ओवरऑल परफॉर्मेंस लंबे समय तक बनी रहती है। कम लोड पड़ने की वजह से बैटरी धीरे-धीरे डिग्रेड होती है। इससे फोन का बैकअप ज्यादा समय तक स्टेबल रहता है और बार-बार चार्ज करने की जरूरत भी कम पड़ती है। खासकर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह नियम और भी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।


हीटिंग की समस्या से भी मिल सकती है राहत
चार्जिंग के दौरान फोन का गर्म होना एक आम समस्या है, खासकर गर्मियों में। जब बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जाता है, तो उसमें ज्यादा हीट जनरेट होती है। यही कारण है कि कई स्मार्टफोन कंपनियां, जिनमें एपल भी शामिल है, 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की सलाह देती हैं। 80-20 नियम अपनाने से बैटरी पर दबाव कम पड़ता है और फोन के ज्यादा गर्म होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।

चार्जिंग के समय किन बातों का रखें ध्यान?
सिर्फ 80-20 नियम ही नहीं, बल्कि कुछ जरूरी चार्जिंग आदतें अपनाना भी जरूरी है। हमेशा ओरिजिनल या सर्टिफाइड चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें, ताकि बैटरी को सही और सुरक्षित पावर मिल सके। चार्जिंग के दौरान फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे बैटरी का तापमान बढ़ सकता है। सही चार्जिंग तरीके अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक बेहतर हालत में रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News