7 दिस्बंर को होगी Volkswagen 2021 Taigun facelift की भारत में एंट्री

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 01:49 PM (IST)

ऑटो न्यूज़:  भारत में 7 दिस्बंर को Volkswagen 2021 Taigun facelift  को लॉन्च किया जाएगा। इस बात का खुलासा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर किया। यह कार एक 5-सीटर एसयूवी होगी। Volkswagen ने 2020 में ही इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया था। इसी के साथ Volkswagen ने यह भी घोषणा की थी इस कार के अलावा भारत में 3 अन्य मॉडल्स भी पेश किए जाएंगे।

अगर बात करें इसकी डिज़ाइनिंग की तो इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसमें एक संशोधित फ्रंट ग्रिल, LED मैट्रिक्स हेडलैंप और LED DRL,एक अपडेटेड बम्पर और त्रिकोणीय फॉग लैंप दिए गए हैं। इसके फ्रंट में किए गए कुछ बदलाव इस कार को एक स्टाइलिश लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाले अलॉय व्हील्स भी शामिल किए हैं।

PunjabKesari

इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इसके केबिन को भी एक नए रूप में डिज़ाइन किया गया है। जिसमें वर्चुअल कॉकपिट, वियना लेदर सीट्स, 30 शेड्स एम्बिएंट लाइटिंग, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, एक्सपेंसिव पैनोरमिक सनरूफ, इल्यूमिनेटेड गियर नॉब, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-फ़ंक्शंस, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर-साइड इलेक्ट्रिक सीट, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल को शामिल किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से भी इसमें 6-एयरबैग्स, एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। 2021 Tiguan फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर का इंजन दिया जाएगा, जो 187 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क पैदा कर सकेगा। इसी के साथ इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

भारत में लॉन्चिंग के बाद इस एसयूवी का मुकाबला Jeep Compass ,Hyundai Tucson और Citroen C5 AirCross से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News