पियाजियो इंडिया ने एक साथ लॉन्च की पांच सुपरबाइक्स, जानिए कैसी है ये बाइक्स

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 08:22 PM (IST)

ऑटो न्यूज : Piaggio India (पियाजियो इंडिया) ने एक साथ अपनी पांच सुपरबाइक्स लॉन्च की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में सुपरबाइक्स की अपनी नई रेंज लॉन्च की है जिसमें Aprilia RS 660 (अप्रिलिया आरएस 660), Aprilia RSV4 (अप्रिलिया आरएसवी4), Tuono 660 (ट्यूनो 660), Tuono V4 (ट्यूनो वी4) और आइकॉनिक Moto Guzzi V85TT (मोटो गुज्जी वी85टीटी) शामिल हैं। नई अप्रिलिया RS 660 की कीमत 13.39 लाख रुपये और Tuono 660 की कीमत 13.09 लाख रुपये रखी गई है। अप्रिलिया RSV4 की कीमत 23.69 लाख रुपये, Tuono V4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और MotoGuzzi V85TT की कीमत 15.40 लाख तय की गई है। सभी कीमतें, एक्स-शोरूम की हैं। 

PunjabKesari

बात करें इन बाइक्स के बारे में तो अप्रिलिया RS660 में स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स और फुल-फेयरिंग डिजाइन मिलता है। इसकी कुछ एक्सटीरियर फीचर्स में फ्रंट में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और एक कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट कैनिस्टर शामिल हैं। इस बाइक में 660 cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 10,500 rpm पर 100 bhp का पावर और 8,500 rpm पर 67 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है।
PunjabKesari

Aprilia Tuono V4 (अप्रिलिया टुओनो वी4) भारत में हाई लेवल परफॉर्मेंस के साथ हाइपर-नेकेड बाइक सेगमेंट में शामिल हो गई है। इस बाइक में 1,077 cc V4 सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस इंजन मिलता है। यह इंजन 172 bhp का पावर और 122 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फुल एडजस्टेबल स्पिंग प्रीलोड और हाइड्रोलिक कंप्रेशन और रिबाउंड डैंपिंग के साथ ओहलिन्स एनआईएक्स फोर्क मिलता है। इसमें 120 mm का ट्रैवल व्हील मिलता है। रियर सेक्शन को 130 mm व्हील ट्रैवल के साथ अपसाइड-डाउन डबल ब्रेस्ड एल्यूमीनियम स्विंगआर्म दिया गया है। 
PunjabKesari

न्यू जेनरेशन Tuono 660 बाइक Tuono V4 और RS 660 को मिलाकर तैयार किया गया उत्पाद है। अप्रिलिया Tuono 660 में डाई-कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम और स्विंग आर्म मिलता है। इसमें लेटेस्ट जेनरेशन लाइटवेट ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है। कॉन्सेप्ट ब्लैक, इरिडियम ग्रे और एक स्पेशल एसिडिक गोल्ड कलर में उपलब्ध, नई Tuono 660 मोटरसाइकिल की दुनिया में स्टाइल और सौंदर्यशास्त्र के नए स्टैंडर्ड तय करती है। 
PunjabKesari
अप्रिलिया RSV4 ब्रांड की फ्लैगशिप बाइक है। Aprilia RSV4 में APRC (अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल) सिस्टम के साथ एक रेसिंग फ्रेम और सस्पेंशन और फर्स्ट-रेट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल की एक सीरीज के साथ असाधारण परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। इसमें सेमी-एक्टिव सस्पेंशन दिया गया है। नई 2021 अप्रिलिया RSV4 बाइक में 1099 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 13,000 rpm पर 214 bhp और 10,500 rpm पर 125 Nm जेनरेट करता है। नई RSV4 को मिडिलवेट RS 660 से नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ उतारा गया है। 
PunjabKesari
Moto Guzzi V85 TT बाइक में 853 cc का इंजन, ट्यूबलेस व्हील और नए ग्राफिक्स मिलते हैं। बॉडीवर्क को ग्रे चेसिस पर तैयार किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर ग्राफिक एक्सेंट दिए गए हैं। स्टैंडर्ड वर्जन की विशिष्ट पोशाक एक आकर्षक लाल फ्रेम, डुअल-टोन कंपोनेंट्स और डबल स्टिच बॉर्डर के साथ एक स्काई सुएड इफेक्ट के साथ सीट और ग्रे धागे में एक Moto Guzzi लोगो दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News