OnePlus का Nord 2T स्मार्टफोन इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 02:22 PM (IST)

गेजेट डेस्क: Oneplus Nord 2T का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। OnePlus कंपनी ने Oneplus Nord 2T की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा कर दिया है। Oneplus Nord 2T को भारत में 1 जुलाई 2022 को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल लिस्ट कर दी गई है। Oneplus Nord 2T की बिक्री एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया से होगी। 
PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले माह यूरोप और नेपाल में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, जिससे कि फोन के फीचर्स सामने आ गए हैं। OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में 6.43-इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा, जो कि 1080 x 2400 रेजोलूशन के साथ आएगा, और इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। फोन 80W Supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। आइए इसके फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord 2T की कीमत?
लीक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को दो स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा, और इसके 8जीबी रैम की कीमत 28,999 रुपए और 12जीबी रैम की कीमत 33,999 रुपये रखी जा सकती है। हालांकि OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन की ऑफिशियल कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। 
PunjabKesari
OnePlus Nord 2T के फीचर्स

  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले पैनल सपोर्ट दिया जा रहा है।
  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा।
  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट के साथ आएगा।
  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च होने वाला है।
  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमेरी कैमरा है, और इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही 2MP मोकोक्रोम सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है।
  • OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिल रहा है।
  • पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News