नई Pulsar 250 and Pulsar 250F के लिए इंतज़ार हुआ खत्म, गुरुवार को होंगी लॉन्च

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 04:27 PM (IST)

ऑटो न्यूज़ : बजाज ऑटो अपनी नई Pulsar 250 and Pulsar 250F को भारतीय बाजार में गुरूवार को लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है। कंपनी द्वारा कुछ समय पहले दोनों बाइक्स का टीज़र भी जारी किया गया था।

PunjabKesari

अगर बात करें इंजन की तो नई बजाज पल्सर 250 में 250ccका इंजन दिया गया है जोकि 26PS पावर और 22Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।

नई Pulsar 250F में बिल्कुल नया डिज़ाइन दिया जाएगा। अनुमान है कि यह डिज़ाइन मौजूदा पल्सर रेंज की बाइक के समान होगा। इसी के साथ इसके डिज़ाइन की खास बात यह रहने वाली है कि इसमें एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्प्लिट सीट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

PunjabKesari

कंपनी दोनों बाइक्स को एक ही दिन लॉन्च करेगी। दोनों ही बाइक्स की स्टाइलिंग में काफी अंतर होने वाला है। पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल सेटअप दिया जाएगा, वहीं पल्सर 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप दिया जाएगा। दोनों मॉडल्स में एक ही मेकेनिकल और फीचर सेटअप दिए जाएंगे। 

अनुमान है कि नई Pulsar 250 की कीमत 1.35 लाख रुपये होगी और Pulsar 250F की कीमत 1.45 लाख रूपये हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News