भारत में शुरू हुई Infinix Note 12 स्मार्टफोन की बिक्री, यहां जानिए कीमत और ऑफर्स

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 04:25 PM (IST)

गेजेट डेस्क: भारत में आज से Infinix Note 12 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। Infinix Note 12 फोन को Infinix Note 12 Turbo के साथ लॉन्च किया गया था। जहां Note 12 टर्बो पहले से ही फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है जबकि Infinix Note 12 स्मार्टफोन आज यानी 28 मई को सेल पर जा रहा है। जानिए क्या है Infinix Note 12 कीमत, फीचर्स और ऑफर्स।
PunjabKesari
जानें Infinix Note 12 कितनी है कीमत
Infinix Note 12 स्मार्टफोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया है, जिसमें ज्वेल ब्लू, फोर्स ब्लैक और सनसेट गोल्ड कलर में मौजदू है। Infinix Note 12 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है जबकि 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल का दाम 12,999 रुपये है। Infinix Note 12 आज दोपहर 12 बजे (दोपहर) फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए मौजूद है। अगर आप इस फोन को सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) की छूट प्राप्त कर सकते हैं।  इसके अलावा आरबीएल बैंक के ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

PunjabKesari
Infinix Note 12 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट होगा।
  • प्रोसेसर:  Infinix Note 12 मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 6GB तक रैम है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित एक्स ओएस 10.6 पर काम करता है।
  • कैमरा: अगर कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकेंडरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ, 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई 802.11एसी सपोर्ट शामिल है।
  • बैटरी: फोन में 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 144.43×76.66×7.90mm और वजन 184.5 ग्राम है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News