एफ.बी.आई. ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 03:22 PM (IST)

जालंधरः एफ.बी.आई. ने माना है कि वह भी हैकरों की तरह कई टूल्स का इस्तेमाल कर क्राइम पर काबू पा सकती है। एफ.बी.आई. ने बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट में यह कहा एफ.बी.आई. के कई एजेंट हैकरों की तरह हैकिग कोडस का इस्तेमाल कर कई सॉफ्टवेयर में हैकिंग करते हैं। इसके पीछे का कारण वह अपनी  "Zero-day exploits" नीति को बताते है। जिस के तहत एफ.बी.आई. का मानना है क्राइम को कम किया जा सकता है। 

Zero-day exploits नीति के तहत एफ.बी.आई. लोगों की तरफ से यूज किए जाने वाले सॉफ्टवेयर में आ रही खराबी का फायदा लेकर यह काम यह करती है और बड़ी बात यह है कि एफ.बी.आई. सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियां को बिना बताए यह काम करती है। एफ.बी.आई. का कहना है कि हैकर यह सब क्राइम का अंजाम देने के लिए करते है और हम यह क्राइम को कम करने के लिए करते है। हालांकि एफ.बी.आई. के अधिकारियों का कहना है कि यह सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कर रही है और इसलिए उनकी तरफ से हैकिंग टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News