तुलसी कुमार का नया सिंगल ''मां'' हुआ रिलीज, जरीना वहाब की मौजूदगी ने बढ़ाई गहराई
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तुलसी कुमार का नवीनतम सिंगल ‘मां’ मां के निःस्वार्थ और शुद्ध प्रेम को सबसे ईमानदार रूप में दर्शाता है। पायल देव द्वारा संगीतबद्ध, मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखे गए बोल और रंजनू वर्गीज के निर्देशन में बना यह गीत सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक बेटी और एक मां दोनों के नजरिए से भावनाओं और कृतज्ञता की सच्ची अभिव्यक्ति है।
तुलसी, जो स्वयं भी एक मां हैं, इस परफॉर्मेंस में एक अनोखी भावुकता और शक्ति लेकर आई हैं। वीडियो की भावनात्मक गहराई को और बढ़ाता है वह सुंदर नृत्य जिसे तुलसी ने बेहद सहजता से निभाया है। उनके हर मूवमेंट में एक मासूमियत है, मानो एक बच्चे का अपनी मां के लिए प्रेम, जो हर भाव में झलकता है।
गाने के बारे में बात करते हुए तुलसी कहती हैं, "यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। यह एक बहुत ही भावुक अनुभव से आया है। एक बेटी और मां दोनों के रूप में मैंने हर शब्द को महसूस किया। कोरियोग्राफी मेरे लिए एक नया अनुभव था हर शब्द को शरीर की हरकतों से व्यक्त करना था। रंजनू और कदंबरी ने जो कुछ भी रचा, वह मुझे बेहद पसंद आया। परफॉर्म करते हुए ऐसा लग रहा था जैसे मैं उन सभी भावनाओं को व्यक्त कर रही हूं, जिन्हें शब्दों में कहना मुश्किल था।"
वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री ज़रीना वहाब भी हैं, जो कुछ भावुक दृश्यों की शूटिंग के दौरान खुद भी भावुक हो गईं। ‘मां’ अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। वीडियो अभी देखें T-Series के YouTube चैनल पर और गाना सुनें Spotify पर।