आशीष चंचलानी ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, रिलीज हुआ एकाकी का दूसरा एपिसोड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आशीष चंचलानी भारत के सबसे बड़े डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। एक ऐसे क्रिएटर, जो युवा टैलेंट से निकलकर आज हर घर में पहचाने जाने वाला नाम बन चुके हैं। अपनी तेज़-तर्रार कॉमेडी, समर्पण और लगातार मेहनत के दम पर उन्होंने देशभर में जबरदस्त फैनबेस बनाया है। हाल ही में आशीष ने अपने करियर में अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘एकाकी’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखकर एक बड़ा क्रिएटिव मुकाम हासिल किया है।

 पिछले कुछ हफ्तों से आशीष चंचलानी लगातार एकाकी की दिलचस्प पोस्टर्स, टीज़र और ट्रेलर शेयर कर रहे थे। हर नए अपडेट के साथ लोगों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी। 27 नवंबर को जब पहला एपिसोड रिलीज़ हुआ, तो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने ही इस प्रोजेक्ट की खूब तारीफ़ की है। सबने माना कि आशीष ने इस बार एक बिल्कुल अलग लेवल का कंटेंट बनाया है। ऐसे में आज, अपने जन्मदिन के मौके पर आशीष ने अपने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज़ दे दिया। उन्होंने एकाकी का दूसरा एपिसोड भी रिलीज़ कर दिया है। यह एपिसोड कई नए ट्विस्ट और अचानक आने वाले मोड़ों से भरा हुआ है।अब दर्शकों के बीच इस सीरीज़ को लेकर उत्सुकता और भी ज़्यादा बढ़ चुकी है।

आशीष चंचलानी का एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें सस्पेंस, डर और जबरदस्त ह्यूमर सब एक साथ जुड़े हैं। यह जॉनर आशीष के नैचुरल टाइमिंग और ड्रामेटिक अंदाज़ से बिल्कुल मेल खाता है। तेज़, मज़ेदार नैरेशन और बेहतरीन कॉमिक सेंसर के लिए जाने जाने वाले आशीष अब अपने सबसे बड़े और ड्रीम प्रोजेक्ट में कदम रख चुके हैं। एकाकी में वह एक नहीं, बल्कि कई अहम ज़िम्मेदारियाँ संभाल रहे हैं जैसे राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर। इस शो के ज़रिए वह अपनी पूरी क्रिएटिव सोच और हुनर को एक ही जगह दिखा रहे हैं। यहां उनका असली विज़न सामने आता है, जो कहानी को और भी रोमांचक बना देता है।

एकाकी में एक मज़बूत क्रिएटिव टीम साथ आई है, जिसका नेतृत्व प्रोजेक्ट हेड के रूप में आशीष चंचलानी कर रहे हैं। उनके साथ उनकी कोर टीम के कई पुराने साथी भी जुड़े हुए हैं। इस प्रोजेक्ट में कुणाल छाबरिया को-प्रोड्यूसर हैं, जबकि आकाश डोडेजा पैरलल लीड के रूप में नज़र आ रहे हैं। प्रोजेक्ट के एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं जशन सिरवानी, और क्रिएटिव डायरेक्शन का काम तनिष सिरवानी के हाथों में है। स्क्रीनप्ले गृषीम नवानी के साथ मिलकर लिखा गया है। वहीं लाइन प्रोड्यूसर के रूप में रितेश सदवानी ने प्रोडक्शन सपोर्ट दिया है। नई और डूब जाने वाली कहानी का वादा करते हुए एकाकी का पहला एपिसोड 27 नवंबर 2025 को, सिर्फ ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News