2026 पर राज करेगी लव एंड वॉर! SLB के ऑफिस में रणबीर कपूर की मौजूदगी से बढ़ा बज़
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की अगली रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर भव्य कहानी लव एंड वॉर का ऐलान होते ही, माहौल में सच में एक हलचल-सी मच गई है। ऐलान के बाद से ही हर कोई इस फिल्म के बारे में और सुनने का इंतजार कर रहा है। इसी बढ़ते उत्साह के बीच, रणबीर कपूर को SLB के ऑफिस के बाहर देखा गया, और इससे लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गईं। फिल्म को लेकर जो रोमांच बना हुआ है, रणबीर की SLB ऑफिस विज़िट ने उसे और ज्यादा बढ़ा दिया है।
रणबीर कपूर SLB के ऑफिस के बाहर आए नजर
रणबीर कपूर SLB के ऑफिस के बाहर नजर आए। जिस तरह डायरेक्टर–एक्टर की इस जोड़ी ने साँवरिया में एक खूबसूरत फिल्म दी थी, जो रणबीर का डेब्यू भी था, अब ये दोनों फिर से साथ आ रहे हैं, इस साल की सबसे बड़ी फिल्म के लिए। ये प्रोजेक्ट पूरी तरह अलग और एक अनोखा सिनेमेटिक अनुभव देने वाला माना जा रहा है।
बेसब्री से कर रहे हैं इंतज़ार
साथ ही, लव एंड वॉर इस साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है, जिस पर सभी की नज़रें टिकी हैं। इसकी ग्रैंड रिलीज़ होने वाली है, और 2026 को ये लव सागा पूरी तरह अपने रंग में रंगने वाली है। अब रणबीर के SLB के ऑफिस के बाहर दिखने से उत्साह और बढ़ गया है, और फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है कि अब आगे क्या होने वाला है।
इस ऐलान के साथ जैसे-जैसे सभी को और जानकारी का इंतज़ार बढ़ रहा है, वैसे-वैसे संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल जैसे दमदार कलाकारों की ये बड़ी कोलैबरेशन बड़े पर्दे पर देखने का उत्साह भी दोगुना हो गया है। बता दें कि फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
