Tripling season 3 Review : तीन साल बाद वापिस लौटी भाई-बहन तिकड़ी, इस बार सुधारेंगे मां-बाप का रिश्ता

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 11:31 AM (IST)

Rating : 4
Cast : सुमित व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर, कुमुद मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुणाल रॉय कपूर 
Director:  नीरज उधवानी     

PunjabKesari

The Viral Fever की सबसे सफल वेब सीरीज Tripling के नए सीज़न का इंतज़ार लोगों को काफी समय से था और अब आखिरकार ये इंतज़ार भी खत्म हो गया है क्यूंकि तीन साल बाद फिर से वापिस आ गई है भाई बहन की तिगड़ी , इससे पहले इस पॉपुलर सीरीज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं पहले के दो सीजन YouTube और SonyLIV पर स्ट्रीम किए गए थे। वहीं अब इसे ZEE5 पर स्ट्रीम किया गया है। ट्रिपलिंग के तीसरे सीजन में सुमित व्यास, मानवी गगरू और अमोल पाराशर फिर से साथ नजर आने वाले हैं। ये तीनों फिर से भाई-बहन चंदन, चंचल और चितवन की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस सीजन का निर्देशन नीरज उधवानी ने किया है. इसकी कहानी अरुणाभ कुमार और सुमित व्यास ने लिखी है. 

PunjabKesari

कहानी –
ट्रिपलिंग के इस सीज़न की कहानी के केंद्र में दो सगे भाई चंदन और चितवन और बहन चंचल है. इस बार ये कहानी उनके माता और पिता के अलग होने की खबरों के इर्द-गिर्द घूम रही है ,तीनों इस में अपने परिवार को टूटने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, चंचल, चितवन और चंदन के माता-पिता शादी के 50 साल बाद डिवोर्स लेने वाले हैं  जिसके चलते  भाई बहनों यानी कि चंदन, चंचल और चितवन को एक नए रोमांच पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. अपने माता पिता के रिश्ते को ठीक करने के भाई बहन की यह तिकड़ी इस बार अपने पैतृक घर वापस गई और अपने परिवार और अपने घर को खोने के खतरे से जूझते हुए नज़र आए

PunjabKesari

एक्टिंग – 
तीनों भाई बहन यानी कि सुमित व्यास, मानवी गगरू और अमोल पाराशर की अदाकारी बाकमाल है जो ना सिर्फ कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत रहें हैं बल्कि अपनी अदाकारी से लोगों के दिल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है कई सीन ऐसे है जो लोगों की आँखें नम कर रहें हैं बाकी किरदारों ने भी अपने किरदार से पूरी ईमानदारी की है अभी तो पिछले दो सीज़न की तरह इस बार भी लोग इन्हे खूब पसंद कर रहें हैं फिल्म के डायलॉग से लेकर स्क्रीन प्ले तक सब कुछ एक दम फिट बैठ रहा है

PunjabKesari

रिव्यू -  
ट्रिपलिंग 3 में रिश्तों की सुलझाने के ताने-बाने के बीच कहानी कभी गुदगुदाएगी तो कभी भावुक करने वाली है यानी इस बार के सीज़न में ढेर सारा ड्रामा है। ट्रिपलिंग 3 में भावनाओं का यही उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। शो को जो चीज खास बनाती है, वह ये है कि एक परिवार कैसे साथ आता है। डायलॉग से लेकर निर्देशन तक हर चीज़ बहुत अच्छी है कुल मिलाकर ये सीज़न भी दर्शकों को बांधे रखने को मज़बूर कर रहा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News