चहल से लेकर तमन्ना भाटिया तक...साल 2025 में इन 9 जोड़ियों का टूटा रिश्ता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 06:17 PM (IST)

Year Ender 2025: साल 2025 सिर्फ बॉक्स ऑफिस हिट्स या ओटीटी रिलीज के लिए याद नहीं रखा जाएगा, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टूटते रिश्तों के लिए भी सुर्खियों में रहा। इस साल फिल्म, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म की कई हाई-प्रोफाइल जोड़ियों ने अपने रिश्तों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कुछ ब्रेकअप फैंस के लिए चौंकाने वाले थे, जबकि कुछ तलाकों ने इंडस्ट्री में लंबी चर्चा बटोरी।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
साल की शुरुआत में ही इस कपल के अलग होने की खबर ने सुर्खियां बटोरी। महीनों की अटकलों के बाद दोनों का तलाक फाइनल हुआ। तलाक के बाद धनश्री ने करियर पर फोकस करने का फैसला किया।


पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना ने अपनी शादी से कुछ घंटे पहले ही म्यूजिशियन पलाश मुच्छल से रिश्ता तोड़ दिया। लंबे समय तक चुप्पी बनाए रखने के बाद दोनों ने घोषणा की कि शादी अब नहीं होगी और वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।


PunjabKesari

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
बॉलीवुड के स्टाइलिश कपल तमन्ना और विजय का भी साल 2025 में ब्रेकअप हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अलग होने की वजह निजी मतभेद बताई गई, लेकिन दोनों ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की।


सेलिना जेटली और पीटर हाग
पूर्व अभिनेत्री सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। सेलिना ने अपने पति पर मानसिक शोषण और प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप लगाए।


PunjabKesari

मीरा वासुदेवन और विपिन पुथियांकम
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ने नवंबर 2025 में तीसरे पति विपिन पुथियांकम से तलाक की पुष्टि की। एक्ट्रेस ने इसे भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण बताया।


जी वी प्रकाश कुमार और सैंधवी
12 साल के शादीशुदा जीवन के बाद जी वी प्रकाश कुमार और गायिका सैंधवी ने मार्च 2025 में चेन्नई फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की।


शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरी
टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे को फरवरी 2025 में पीयूष पूरी से तलाक मिला। कुछ महीने बाद पीयूष पूरी का निधन भी हो गया।


संजीव सेठ और लता सभरवाल
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लोकप्रिय टीवी कपल संजीव और लता ने जून 2025 में सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की।


PunjabKesari
मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई
टीवी की शांत और ड्रामा-फ्री जोड़ी मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने अपनी 9 साल की शादी को समाप्त कर 2025 को यादगार बना दिया। साल 2025 ने दर्शकों को दिखा दिया कि फेम और सफलता के बावजूद निजी जिंदगी में कठिनाईयाँ हर जगह मौजूद होती हैं। इन ब्रेकअप और तलाकों ने इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस के दिलों को भी हिला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News