अमृता बिश्नोई के बलिदान की गाथा पर आधारित ‘साको 363’ का टीजर रिलीज

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान के बिश्नोई समाज की वीर महिला अमृता बिश्नोई के पर्यावरण और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए किए गए संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान पर आधारित फिल्म ‘साको 363’ का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया। यह फिल्म बिश्नोई समाज के उन 363 शहीदों की कहानी को उजागर करती है, जिन्होंने पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस फिल्म में अमृता बिश्नोई का किरदार अभिनेत्री स्नेहा उलाल निभा रही हैं, जो लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।  

फिल्म के निर्देशक रामरतन बिश्नोई और विक्रम बिश्नोई ने इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर एक भावुक टीज़र प्रस्तुत किया, जिसे राजस्थान के नागौर जिले में बिश्नोई समाज के एक समारोह में दिखाया गया। यह अवसर उन शहीदों की याद में मनाया गया, जिन्होंने प्रकृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।  

टीज़र की शुरुआत में ही फिल्म के सच्ची घटनाओं पर आधारित होने की पुष्टि की गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि बिश्नोई समाज, जो पर्यावरण और जीव-जंतुओं की सुरक्षा को अपने धर्म का हिस्सा मानता है, ने पेड़ों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। टीजर में स्नेहा उलाल का अमृता बिश्नोई के किरदार में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली और दृढ़ दिखाई देता है। फिल्म के अंत में 300 साल पहले बिश्नोई समाज के 363 वीरों की दर्दनाक और असहनीय शहादत को दिखाया गया है, जब उन्होंने पेड़ों की रक्षा के लिए अपनी जानें दी थीं।  

बिश्नोई समाज का विश्वास है कि अगर किसी पेड़ को बचाने के लिए अपनी जान देनी पड़े, तो यह किसी भी कीमत पर सस्ता सौदा है। उनका आदर्श वाक्य है, "अगर आपको एक पेड़ को बचाने के लिए अपना सिर काटना पड़े, तो यह एक सम्मानजनक कार्य है।"  

फिल्म ‘साको 363’ के निर्माता रामरतन बिश्नोई और विक्रम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा, "यह फिल्म न केवल हमारे समाज के बलिदान को सम्मानित करती है, बल्कि आज की पीढ़ी को उनके पूर्वजों के पर्यावरण प्रेम, संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। इस फिल्म के माध्यम से हम अपनी ऐतिहासिक धरोहर और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को दुनिया के सामने ला रहे हैं।"

फिल्म के निर्माता श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के बैनर तले तैयार की गई है, और यह आगामी 28 फरवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में स्नेहा उलाल के अलावा गेवी चहल, मिलिंद गुणाजी, फ़िरोज़ ईरानी, ब्रिज गोपाल, और अन्य प्रमुख कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Source: Navodaya Times


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News