मुंबई में शुरू हुआ IFP Season 15, पहले दिन सिद्धांत चतुर्वेदी ने बटोरी चमक

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिएटिविटी और कल्चर का सबसे बड़ा फेस्ट आईएफपी (India Film Project) अपना 15 सीजन 29 नवंबर से मुंबई के महबूब स्टूडियो में मना रहा है। पहले दिन एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी पहुंचे जिन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें लीं और पैप्स के लिए पोज भी दिए। ब्लू चेक शर्ट और जींस में एक्टर का कैज़ुअल लुक काफी स्मार्ट लग रहा था।

क्या है आईएफपी?
IFP Season 15 इस वीकेंड क्रिएटर्स, परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक आइकन्स के साथ मुंबई में लौट आया है। 29 और 30 नवंबर को महबूब स्टूडियोज़ में हो रहा है। यह दो-दिवसीय फेस्ट 100 से ज्यादा सेशन्स के साथ सिनेमा, म्यूजिक, डिजिटल स्टोरीटेलिंग, कॉमेडी, डिजाइन और कल्चरल इनोवेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के क्रिएटर्स को एक मंच पर लाता है। यह फेस्टिवल देशभर की अलग-अलग आवाजों और आइडियाज़ को जोड़ने के लिए जाना जाता है।

सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही संजय लीला भंसाली की डायरेक्टेड फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी होंगी, जिसका फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News