सलमान -रश्मिका स्टारर सिकंदर के गाने ''जोहरा जबीं'' के टीजर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे चर्चित और बड़ी फिल्म बन चुकी है, जो ईद पर धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार है। फैंस लंबे समय से भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, और फिल्म के पोस्टर्स ने पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर ली है। हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र ने जबरदस्त एक्शन, मास एंटरटेनमेंट और धमाकेदार अंदाज़ के साथ दर्शकों को और ज्यादा देखने की चाह में छोड़ दिया है। अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना 'ज़ोहरा जबीन' कल रिलीज करने जा रहे हैं। रिलीज़ से पहले इसका टीज़र सामने आ चुका है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। नेटिज़न्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं और पूरे गाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर कर रहे हैं।

साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर के गाने 'ज़ोहरा जबीं' टीज़र ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल! सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे चर्चित और बड़ी फिल्म बन चुकी है, जो ईद पर धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार है। फैंस लंबे समय से भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, और फिल्म के पोस्टर्स ने पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर ली है। हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र ने जबरदस्त एक्शन, मास एंटरटेनमेंट और धमाकेदार अंदाज़ के साथ दर्शकों को और ज्यादा देखने की चाह में छोड़ दिया है। अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना 'ज़ोहरा जबीन' कल रिलीज़ करने जा रहे हैं। रिलीज़ से पहले इसका टीज़र सामने आ चुका है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। नेटिज़न्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं और पूरे गाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर कर रहे हैं। https://x.com/alisha1302002/status/1896514832129744933?t=NVKfWlH5oBYpU-_SadhrwA&s=19 एक फैन ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, "सलमान खान और रश्मिका कमाल कर रहे हैं! 'ज़ोहरा जबीन' टीज़र बहुत पसंद आया, फुल सॉन्ग का इंतज़ार है अब🤩”

https://x.com/KanojiaShriya89/status/1896514597496176944?t=VfBAYNBlZwaWWmCr0g7gOQ&s=19 एक और फैन ने कमेंट किया, "ये तो ज़रूर सबको झूमने पर मजबूर कर देगा! #ZohraJabeen पूरा गाना कल रिलीज़ हो रहा है!🙌🏻❤‍🔥#SalmanKhan #RashmikaMandanna😍😍” https://x.com/aleena_112000/status/1896515219591159828?s=46 एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा, "#SalmanKhan और #RashmikaMandanna सच में डांस फ्लोर पर आग लगा रहे हैं, पूरे गाने का इंतजार नहीं हो रहा 🔥🔥" https://x.com/rockykirani/status/1896515388898500642?s=46 एक और फैन ने कमेंट किया, "बवाल गाना आने वाला है! सलमान खान और रश्मिका मंदाना गाने के टीज़र में कमाल के लग रहे हैं। #ZohraJabeen 😍" जैसे-जैसे ‘सिकंदर’ की रिलीज़ करीब आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच रही है। ईद 2025 पर सलमान खान बड़े पर्दे पर धूम मचाने लौट रहे हैं, इस बार रश्मिका मंदाना के साथ। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट का धमाका करने वाली है। और मज़ा तो तब आएगा जब आने वाले दिनों में मेकर्स और भी बड़े सरप्राइज़ लेकर आएंगे।

एक फैन ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, "सलमान खान और रश्मिका कमाल कर रहे हैं! 'ज़ोहरा जबीन' टीज़र बहुत पसंद आया, फुल सॉन्ग का इंतज़ार है अब🤩”

एक और फैन ने कमेंट किया, "ये तो ज़रूर सबको झूमने पर मजबूर कर देगा! #ZohraJabeen पूरा गाना कल रिलीज़ हो रहा है!🙌🏻❤‍🔥#SalmanKhan #RashmikaMandanna😍😍”

एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा, "#SalmanKhan और #RashmikaMandanna सच में डांस फ्लोर पर आग लगा रहे हैं, पूरे गाने का इंतजार नहीं हो रहा 🔥🔥"

एक और फैन ने कमेंट किया, "बवाल गाना आने वाला है! सलमान खान और रश्मिका मंदाना गाने के टीज़र में कमाल के लग रहे हैं। #ZohraJabeen 😍"

जैसे-जैसे ‘सिकंदर’ की रिलीज़ करीब आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच रही है। ईद 2025 पर सलमान खान बड़े पर्दे पर धूम मचाने लौट रहे हैं, इस बार रश्मिका मंदाना के साथ। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट का धमाका करने वाली है। और मज़ा तो तब आएगा जब आने वाले दिनों में मेकर्स और भी बड़े सरप्राइज़ लेकर आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News