Review : दोस्ती, रोमांस और भावनाओं का एक आदर्श मिश्रण ''फ्लेम्स सीजन 3'', दर्शकों को पसंद आ रही ''रज्जो'' और ''इशिता'' की Love Story

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 10:42 AM (IST)

Rating :  4

Cast :  Ritvik Sahore (ऋत्विक साहोरे), Tanya Maniktala (तान्या मानिकतला), Sunakshi Grover (सोनाक्षी ग्रोवर), Shivam Kakkar (शिवम काकर)

Director : Divyanshu Malhotra (दिव्यांशु मल्होत्रा)

फ्लेम्स वेब सीरीज़ का तीसरा सीज़न रिलीज हो चुका है ,फ्लेम्स सीजन 3 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है फलेम्स वेब सीरीज एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है। जिसके दो सीजन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया है यह वेब सीरीज रजत और इशिता की लव स्टोरी के ऊपर आधारित है जिसका किरदार रित्विक शाहोरे और तान्या मानिकतला ने निभाया है वहीँ उनके साथ सुनाक्षी ग्रोवर , शिवम कक्कड़ , और दीपेश सुमित्रा जगदीश भी नज़र आ रहे हैं  फ्लेम्स सीजन 3 को दिव्यांशु मल्होत्रा ने डाइरेक्ट किया है और इसके लेखक पुनीत बत्रा और दीपेश सुमित्रा जगदीश है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और दूसरा सीजन एमएक्स प्लेयर स्ट्रीम किया गया था। उसके बाद इसका तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है

PunjabKesari

कहानी –

ये सीरीज रजत और इशिता की लव स्टोरी के ऊपर आधारित है। जिनकी 12 वी की परीक्षा नजदीक होती है तो इशिता पढ़ाई में व्यस्त हो जाती हैं। कौशल सर के घर के छत पर फिर से ट्यूशन क्लासेस चालू होते है और इन दोनो की लव स्टोरी भी है। रजत और इशिता को काफी स्ट्रगल करते हुए दिखाया गया है। ये एक दूसरे को छोड़ते हुए भी दिखाए गए हैं।

PunjabKesari

एक्टिंग –

फ्लेम्स का तीसरा सीजन पुराने कास्ट के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है ऋत्विक साहोरे और तान्या मानिकतला ने अपने किरदारों को मासूमियत से निभाया , सुनाक्षी ग्रोवर और शिवम कक्कड़ पिछले सीज़न से अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं उनकी अदाकारी भी सराहनीय है सहायक कलाकारों में- रजत के पिता के रूप में पूर्णेंदु भट्टाचार्य, जो अपने बेटों को इंजीनियर बनाने पर तुले हुए हैं, नीलू डोगरा रजत की मां के रूप में जो पिता और बेटे के बीच फंस जाती है, और राज शर्मा इशिता के पिता के रूप में, जो एक दोस्त की तरह हैं, सभी ने अपनी भूमिकाओं को दृढ़ता से निभाया है। हालांकि उनके किरदार पिछले सीज़न से मिलते जुलते हैं

PunjabKesari

रिव्यू - 

फ्लेम्स 3 एक अच्छी सीरीज़ है पहले 2 सीज़न की तरह इस बार भी कहानी काफी रोचक है जो दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है , कुछ दृश्य, विशेष रूप से रज्जो और इशिता के बीच हार्दिक बातचीत के वो दर्शकों को काफी ज़्यादा पसंद आ रहें है ,  इन पांच एपिसोड को दोस्ती, रोमांस और भावनाओं का एक आदर्श मिश्रण बनाते हैं। इसकी कहानी से लेकर स्क्रीन प्ले तक सब कुछ ही बाकमाल है , एक्टर्स के डॉयलोग्स और एक्सप्रेशन दर्शकों का मन मोह रहें है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News