नेटिज़न्स ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए ''वनवास'' को बताया एक सिनेमाई रत्न
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:31 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'वनवास' का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है, जो एक इमोशनल सफर की झलक देता है, जो इंसानी रिश्तों की मुश्किलों को दिखाता है। ये फिल्म अनिल शर्मा ने बनाई, लिखी और निर्देशित की है, जो परिवार का मतलब फिर से बताती है। ये दिखाती है कि असली रिश्ते सिर्फ खून से नहीं, बल्कि प्यार और समझ से बनते हैं। फिल्म में नाना पाटेकर के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अपनी दिल छूने वाली एक्टिंग में नजर आएंगे। ट्रेलर में ऐसी कहानी का वादा है, जो कमजोरी, ताकत और प्यार की तलाश को दिखाती है।
ट्रेलर ने सच में नेटिज़न्स के दिलों को छुआ है, और सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है। यहां देखिए, नेटिज़न्स किस तरह से इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। -
"काफी समय बाद एक ऐसी फैमिली मूवी आ रही है जिसमें मधुर संगीत है और नाना पाटेकर की शानदार एक्टिंग भी दिखाई दे रही है। जो लोग कहते हैं कि अच्छी फिल्में नहीं आतीं, उन्हें इस तरह की फिल्मों का सपोर्ट करना चाहिए। #vanvaastrailer @iutkarsharma"
After a long time a family movie coming with melodious music and we can see acting of Nana patekar in this movie.people who complain about good movies not come should support this type movie.#vanvaastrailer @iutkarsharma
— veeru Bhai (@virendrakumarb7) December 2, 2024
"शानदार ट्रेलर है, असली फैमिली वैल्यू वाली फिल्म लग रही है, 20 दिसंबर को जरूर देखना चाहिए। अनिल शर्मा सर और पूरी टीम को बधाई, इतना बेहतरीन ट्रेलर लाने के लिए। #vanvaastrailer @iutkarsharma @Anilsharma_dir @ZeeStudios_ @nanagpatekar @SimranbaggaOffc"
Excellent trailer, true family value film,must watch treat on 20th december ,congratulations to anil sharma sir and whole team for bringing masterpiece trailer .#vanvaastrailer @iutkarsharma @Anilsharma_dir @ZeeStudios_ @nanagpatekar @SimranbaggaOffc pic.twitter.com/i0H7AW3m9j
— Lakshya saxena (@Lakshyaisback) December 2, 2024
"कमाल कर दिया उत्कर्ष ♥️💎
क्या खूब ट्रेलर था 🥹
#Vanvaas इमोशंस, पावर और परफेक्शन का एक मास्टर पीस होगा! 💎🔥✨
@Anilsharma_dir
@iutkarsharma 🤍🥹 #VanvaasTrailer 💎🫰🏻"
"#Vanvas के साथ एक भावनात्मक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए 🌟 प्रेम, त्याग और परिवार के सच्चे अर्थ की कहानी, स्टेयरिंग #NanaPatekar #UtkarshSharma और #SimratKaur
#FamilyDrama #LoveAndSacrifice #ZeeStudios #filmykhabri #EmotionalStory #VanvaasTrailer"
KamaaaaaaaaaaaaL Kar Diaaaaaaaaaaaaaa Utkarsh ♥️💎
— G K🎧 (@garimakac) December 2, 2024
Kyaaaaaaaaaaaaaaaaaa Khoooooooooooob Trailer tha🥹 #Vanvaas will be a MASTERPIECE OF EMOTIONS, POWER, and PERFECTION! 💎🔥✨@Anilsharma_dir@iutkarsharma 🤍🥹 #VanvaasTrailer 💎🫰🏻 https://t.co/AMDWtAXEbI
"JGM रिव्यू- #VanvaasTrailer आ गया है, और इसे ज़रूर देखना चाहिए! एक दिल को छू लेने वाली पारिवारिक फ़िल्म, जिसमें एक भावनात्मक कहानी है जो आपको गहराई से प्रभावित करने का वादा करती है। एक उद्देश्यपूर्ण सिनेमा, जिसे अनिल शर्मा ने बेहतरीन तरीके से गढ़ा है। इस सिनेमाई रत्न को देखना न भूलें! 🌟"
KamaaaaaaaaaaaaL Kar Diaaaaaaaaaaaaaa Utkarsh ♥️💎
— G K🎧 (@garimakac) December 2, 2024
Kyaaaaaaaaaaaaaaaaaa Khoooooooooooob Trailer tha🥹 #Vanvaas will be a MASTERPIECE OF EMOTIONS, POWER, and PERFECTION! 💎🔥✨@Anilsharma_dir@iutkarsharma 🤍🥹 #VanvaasTrailer 💎🫰🏻 https://t.co/AMDWtAXEbI
'वनवास' 20 दिसंबर को ज़ी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज हो रही है। इस यादगार कहानी को अनिल शर्मा ने आकर दिया है, तो अपनी कैलेंडर में तारीख़ जरूर नोट कर लीजिए!