केजे पटेल बने इफको के एमडी, दिलीप संघानी ने दिलवाया पदभार

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के हर एक किसान तक उर्वरक पहुंचे, नैनो खाद को लेकर किसानों के बीच आपसी सहमति बनाना और इफको को पूरी दुनिया में विस्तार देना मेरी प्राथमिकताएं होंगी। 

सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इफको के  प्रबंध निदेशक (एमडी) का पदभार ग्रहण करने के बाद यह विचार केजे पटेल ने व्यक्त किए। इसके साथ ही यूएस अवस्थी का कार्यकाल वीरवार को समाप्त हो गया। इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में केजे पटेल को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। 

केजे पटेल अभी तक इफको में निदेशक (तकनीकी) थे। वह भारत के सबसे बड़े जटिल उर्वरक संयंत्र, इफको पारादीप संयंत्र का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और उन्हें नाइट्रोजन एवं फॉस्फेट उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में 32 वर्ष से अधिक का समृद्ध अनुभव है। 

दिलीप संघानी ने कहा, पटेल अपने साथ उद्योग की गहन समझ और सिद्ध रणनीतिक सोच लेकर आए हैं जो इफको के लक्ष्यों के अनुरूप है। उन्होंने इफको के साथ-साथ देश भर के किसानों के लिए निवर्तमान एमडी यू.एस. अवस्थी के योगदान और समर्पण की सराहना भी की। इस अवसर पर इफको के बोर्ड सदस्य व उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News