केजे पटेल बने इफको के नए MD, दिलीप संघानी ने सौंपी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:09 PM (IST)

उत्तराखंड डेस्क: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) में गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ। 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी केजे पटेल को इफको का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है। इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने आज शाम 7:48 बजे IST के आसपास औपचारिक रूप से पटेल को जिम्मेदारी सौंपी। इस नियुक्ति से इफको के 35,000 से ज्यादा सहकारी समितियों और देशभर के किसानों में नई उम्मीद जगी है। पटेल का लंबा अनुभव और तकनीकी ज्ञान उन्हें इस बड़े पद के लिए उपयुक्त बनाता है।  

इफको का वैश्विक स्तर पर विस्तार

केजे पटेल का करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 32 साल से ज्यादा समय उर्वरक उद्योग में बिताया है और इफको के परादीप प्लांट, जो भारत का सबसे बड़ा उर्वरक संयंत्र है, के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वे तकनीकी निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने नई तकनीकों को लागू करने में अहम भूमिका निभाई। सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट पटेल ने इफको के कई प्रोजेक्ट्स को सफल बनाया, जिसमें सौर ऊर्जा और जैविक खाद पर काम शामिल है। दिलीप संघानी ने कहा कि पटेल की नियुक्ति से इफको को आधुनिक और किसान-केंद्रित दिशा मिलेगी। वहीं, उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी अगुवाई में इफको का वैश्विक स्तर पर विस्तार हो सकता है।  

पहली बड़ी घोषणा का इंतजार

नए एमडी की नियुक्ति से इफको के भविष्य को लेकर सकारात्मक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पटेल का फोकस किसानों को सस्ती उर्वरकों की आपूर्ति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर होगा। सरकार और सहकारी समितियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। आने वाले दिनों में पटेल की नीतियां और उनके फैसले इस बात का निर्धारण करेंगे कि इफको कितनी तेजी से प्रगति करेगा। फैंस और किसान बेसब्री से उनकी पहली बड़ी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।  

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News