सोशल मीडिया पर चढ़ा JOLLY LLB 3 का फीवर, टीजर को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की लोकप्रिय कोर्टरूम कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'जॉली एलएलबी' एक बार फिर दर्शकों को हंसी का तगड़ा डोज देने के लिए तैयार है। इस बार फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में दो-दो जॉली आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी, जो पहले दो भागों में अलग-अलग मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।
पहली बार दोनों जॉली आमने-सामने
जहां पहले भाग में अरशद वारसी ने छोटे शहर के वकील 'जॉली' का किरदार निभाया था, वहीं दूसरे भाग में अक्षय कुमार ने बड़े स्तर पर 'जॉली' के रूप में दर्शकों का दिल जीता। अब तीसरे भाग में दोनों कलाकार कोर्ट के भीतर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म के इस ट्विस्ट ने दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
जज के रूप में सौरभ शुक्ला की वापसी
पिछले दोनों भागों की तरह सौरभ शुक्ला एक बार फिर परेशान जज के किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी गंभीर लेकिन हास्यपूर्ण जजमेंट्स एक बार फिर दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगी। साथ ही फिल्म में हुमा कुरैशी और लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आने वाली अमृता राव भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।निर्देशक सुभाष कपूर, जिन्होंने पहले दो भागों का निर्देशन किया था, इस तीसरे भाग की कमान भी संभाल रहे हैं।
फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर
जैसे ही फिल्म के टीजर में दोनों जॉली को आमने-सामने देखा सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखने लायक था। लोग कह रहे हैं कि "डबल जॉली का मतलब डबल मजा" और फिल्म के 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं कुछ यूजर फिल्म के हिट होनी की बात अभी से कर रहे हैं।
Now here's a movie that I'm genuinely super excited for. And it looks great too. Can't wait to watch this.#JollyLLB3 #AkshayKumar #ArshadWarsi #JollyVsJolly https://t.co/Nlmnp20gWQ
— Yoshi (@ja_y007) August 12, 2025
Sure shot hit hai..... impact full teaser without revealing anything https://t.co/iF6dvHirCD
— ᏒᎪhuᏞ ᏦumᎪᏒ ☣️ (@wrightrahulkr) August 12, 2025