‘बावरा मन – ज़मीन से ज़मीर तक का सफर’: विपुल शाह की पहली वेब सीरीज़ का टीजर हुआ लॉन्च

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विपुल अमृतलाल शाह एक बहुत ही जाने-माने और सम्मानित फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने दुनिया को कई मज़ेदार और असरदार फिल्में दी हैं। अपनी प्रोडक्शन कंपनी सनशाइन पिक्चर्स के ज़रिए उन्होंने एक पहचान बनाई है, जिसे वे लगातार और बड़ा कर रहे हैं। अब समय के साथ चलते हुए वे डिजिटल कंटेंट की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं और इसी के लिए उन्होंने अपनी नई टीम सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल बनाई है। इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत बनी पहली वेब सीरीज़ बावरा मन की घोषणा करते हुए उन्होंने इसका टीज़र भी लॉन्च कर दिया है, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल की ओर से पेश किया गया यह टीजर एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी का वादा करता है, जहाँ छोटे शहरों से आने वाले अलग हुनर वाले लोग बड़े शहरों में आकर अपने सपनों को हर मुश्किल के बाद भी पूरा कर लेते हैं। भारत के अंदरूनी इलाकों में सच में बहुत टैलेंट है, लेकिन ज़्यादातर लोगों को मौका ढूँढ़ने के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है। बावरा मन एक ऐसे ही इंसान की कहानी दिखाती है, जिसके दिल में बड़े सपने हैं और जो अपनी काबिलियत को और निखारने के लिए एक महानगर में आता है, जहाँ स्टार्टअप की दुनिया तेजी से बढ़ रही है। उसे यहाँ नई संस्कृति, नए माहौल और बिज़नेस दुनिया की खींचतान जैसी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इसमें इस खास और प्रेरणादायक सफर की झलक दिखती है, जिससे लोगों की जिज्ञासा और उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस ट्रेलर ने सच में इस देश के युवा दिलों में एक नई लहर जगा दी है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sunshine Pictures Ltd (@sunshinepicturesofficial)

डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में, जहाँ आजकल बेहतरीन कंटेंट खूब बन रहा है, वहीं विपुल अमृतलाल शाह अपनी पहली वेब सीरीज़ बावरा मन – ज़मीन से ज़मीर तक का सफर लेकर आ रहे हैं, अपनी नई टीम सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के तहत। यह फिल्ममेकर के डिजिटल सफर की एक ज़बरदस्त शुरुआत है, और इसके बाद कई दिलचस्प शो भी तैयार हैं, जो जल्दी ही रिलीज़ होंगे और दर्शक इन्हें बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे।

सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड और विपुल अमृतलाल शाह की पेशकश बावरा मन – ज़मीन से ज़मीर तक का सफर, जिसमें अरुण चौधरी, तेजस्वी सिंह अहलावत, सौम्या शुक्ला और मायंक मूर्ति नज़र आएंगे। डिजिटल विंग का नेतृत्व संजय उपाध्याय कर रहे हैं। बावरा मन का निर्माण आशीन ए. शाह ने किया है और निर्देशन सचिन खोट ने संभाला है। इस शो के सह-निर्माता रविचंद नल्लप्पा हैं। यह शो हर हफ्ते, शुक्रवार को रिलीज़ किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News