ग्राउंड जीरो का गाना ''सो लेने दे'' कल होगा रिलीज, जारी हुआ मोशन पोस्टर
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ग्राउंड ज़ीरो को लेकर धीरे-धीरे एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। दमदार पोस्टर्स और देशभक्ति से लबरेज़ ट्रेलर ने दर्शकों का दिल पहले ही जीत लिया है। अब मेकर्स फिल्म की भावनात्मक गहराई को और एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए पहला गाना ‘सो लेने दे’ कल रिलीज़ करने जा रहे हैं।
नया रिलीज़ हुआ मोशन पोस्टर फिल्म की भावनात्मक गहराई की एक झलक दिखाता है। 'सो लेने दे' एक ऐसा गाना बनने जा रहा है जो देशभक्ति और जज़्बात का खूबसूरत मेल होगा, एक ऐसी श्रद्धांजलि जो देश के जज़्बे को सलाम करती है। ट्रेलर के अंत में सुनाई देने वाला ये गाना जुबिन नौटियाल और अफसाना खान की सोलफुल आवाज़ में बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है। इसके इमोशनल कर देने वाले बोल वायु ने लिखे हैं, जबकि संगीत तनिष्क बागची और आकाश राजन ने दिया है। ये गाना फिल्म की कहानी में एक और इमोशनल लेयर जोड़ता है, जो इसकी थीम को और भी गहराई से दर्शाता है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति ग्राउंड जीरो एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।