''ग्राउंड जीरो'' से ''आर्टिकल 370'' तक, कश्मीर से निकली इन असल कहानियों ने भारतीय सिनेमा को दी नई उड़ान!
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड ने हमेशा से ही देशभक्ति और युद्ध पर आधारित दमदार फिल्में दी हैं, जिनमें से कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित होती हैं और जो दिल को छू जाती हैं, साथ ही देश के लिए गर्व का एहसास भी कराती हैं। इन्हीं कहानियों में एक बार-बार लौटने वाला थीम है—कश्मीर। ये इलाका अब अपने आप में हिंदी सिनेमा का एक अलग जॉनर बन चुका है। सालों से चली आ रही अशांति, अंदरूनी हालात और पाकिस्तान के साथ तनाव में इसकी रणनीतिक भूमिका ने कश्मीर को बहादुरी की कई कहानियों का गवाह बना दिया है।
सालों से हमारे सैनिक इस संवेदनशील सरहद की हिफाज़त करते आ रहे हैं, लेकिन अब जाकर उनकी बहादुरी की कहानियां लोगों तक फिल्मों के ज़रिए पहुंच रही हैं। अब फिल्ममेकर्स भी कश्मीर और वहां की अनकही सच्चाइयों पर फोकस कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स, आर्टिकल 370 जैसी फिल्में और एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली ग्राउंड ज़ीरो जैसी कहानियां उस ज़मीन की हिम्मत, संघर्ष और बलिदान को उजागर करती हैं, जहां हर दिन एक जंग जैसी होती है। ये फिल्में दर्शकों को कश्मीर की कड़वी हकीकत से रूबरू करवा रही हैं।
ग्राउंड जीरो
ग्राउंड ज़ीरो एक धमाकेदार अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें इमरान हाशमी एक बीएसएफ कमांडर के रोल में नजर आने वाले हैं। कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है, जहां वो एक खतरनाक आतंकी मास्टरमाइंड की तलाश में निकलते हैं। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है और 2001 के पार्लियामेंट अटैक के बाद शुरू हुए दो साल के बीएसएफ ऑपरेशन पर आधारित है, जिसके दौरान श्रीनगर में गाजी बाबा को मार गिराया गया था।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में उरी, कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी एक ज़बरदस्त फिल्म थी। इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे और फिर सेना ने PoK में घुसकर आतंकियों को मार गिराया था। फिल्म में उस पूरे मिशन को बहुत दमदार तरीके से दिखाया गया है बहादुरी, रणनीति और देशभक्ति के साथ।
आर्टिकल 370
आर्टिकल 370 एक पॉलिटिकल ड्रामा है जो जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म किए जाने यानी आर्टिकल 370 हटाने पर आधारित है। रियल इवेंट्स के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म में स्पेशल एजेंट ज़ूनी हक्सर की कहानी दिखाई गई है, जो इस ऐतिहासिक फैसले से पहले घाटी में बिगड़ते हालात संभालने के मिशन पर होती है। फिल्म में राजनीति और एक्शन का जबरदस्त मेल है।
द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स एक ऐसा ड्रामा है जो 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड है। फिल्म में एक नौजवान की नजर से उस दौर की सच्चाई सामने आती है, जब वो अपने परिवार के अतीत को समझने की कोशिश करता है। इसकी इमोशनल कहानी और कड़वी हकीकत ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया था, और यही वजह रही कि फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।
आमरण
आमरण एक फिल्म है जो कश्मीर के बैकड्रॉप में बनी है और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की मिलिट्री जर्नी पर फोकस करती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने कश्मीर में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन्स के दौरान बहादुरी दिखाई। साथ ही, ये फिल्म ये भी दिखाती है कि ऐसे ज़ोन में तैनात सैनिकों को किन इमोशनल और देशभक्ति से जुड़े चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है।