''ग्राउंड जीरो'' के रियल हीरो नरेंद्र नाथ धर दुबे ने साझा किया हैरान करने वाला किस्सा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्राउंड ज़ीरो का ट्रेलर कल एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट में रिलीज़ किया गया, जहां इमरान हाशमी, डायरेक्टर तेजस देवासकर, को-स्टार साई तम्हणकर, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, जोया हुसैन और खुद रियल लाइफ हीरो यानी एक्स बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे मौजूद थे, जिनकी असाधारण कहानी ने फिल्म में इमरान के किरदार को प्रेरित किया है।
लॉन्च इवेंट के दौरान एक भावुक पल तब आया जब बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे ने अपने एक बेहद खतरनाक ऑपरेशन की कहानी सुनाई। उन्होंने संसद हमले के मास्टरमाइंड बाबा ग़ाज़ी को पकड़ने के मिशन का ज़िक्र करते हुए कहा, “AK-47 की भारी फायरिंग के बीच मुझे कई गोलियां लगीं। मेरी मेडल की वजह से ज़्यादातर गोलियां डिफ्लेक्ट हो गईं, लेकिन एक गोली मुझे छू गई और आज भी मेरे शरीर में है, एक हमेशा रहने वाली निशानी की तरह।” उनकी बहादुरी सुनकर पूरा हॉल कुछ पल के लिए शांत हो गया।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की पेशकश, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस्ड ग्राउंड जीरो का निर्देशन तेजस देवास्कर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाटी, टैलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय। ग्राउंड जीरो, 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।