''बार्ड ऑफ ब्लड'' से ''ग्राउंड जीरो'' तक: इमरान हाशमी का फौजी अवतार में शानदार सफर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:31 PM (IST)

मुंबई। इमरान हाशमी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी अलग पहचान और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो नैतिक रूप से ग्रे शेड में थे—जैसे मर्डर (2004) में चालाक प्रेमी, जन्नत (2008) में एक शातिर सट्टेबाज और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) में एक स्टाइलिश गैंगस्टर। लेकिन वक्त के साथ उनके किरदारों में बदलाव आया है। अब वे ज्यादा गंभीर और दमदार रोल्स कर रहे हैं, खासकर देशभक्ति और सेना से जुड़े किरदारों में। जल्द ही वो अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड ज़ीरो में पहली बार एक रियल लाइफ आर्मी अफसर का रोल निभाने वाले हैं, जो उनकी एक्टिंग के एक और अलग अंदाज को दिखाएगा।

इमरान हाशमी इससे पहले बार्ड ऑफ ब्लड (2019) में इंडियन इंटेलिजेंस विंग (IIW) के पूर्व एजेंट कबीर आनंद का किरदार निभा चुके हैं। इस सीरीज में उन्हें भारतीय एजेंट्स को बचाने का जिम्मा सौंपा गया था, और उन्होंने दमदार एक्शन और देशभक्ति के बेहतरीन मेल से दर्शकों को बांधे रखा। उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, खासकर उनके इमोशन्स और रणनीतिक अंदाज को, जिसने उनके किरदार को और भी असरदार बना दिया।

इमरान हाशमी ने टाइगर 3 (2023) में खतरनाक विलेन आतिश रहमान का किरदार निभाया, जो एक भटका हुआ पूर्व ISI एजेंट था और अपनी निजी दुश्मनी के चलते तबाही मचाने पर उतारू था। उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि वो इस फ्रेंचाइजी के सबसे खतरनाक विलेन में से एक बन गए। इमरान ने अपने किरदार में बेरहमी और चालाकी का जबरदस्त संतुलन दिखाया, जिससे उनका नेगेटिव रोल और भी प्रभावी बन गया। उनकी खौफनाक मौजूदगी और गहरी एक्टिंग को खूब तारीफें मिलीं।

अब ग्राउंड ज़ीरो में, इमरान हाशमी पहली बार आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगे। वो BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का रोल निभा रहे हैं, जिन्होंने BSF के इतिहास के सबसे अहम ऑपरेशनों में से एक को लीड किया था। अपनी इंटेंस परफॉर्मेंस और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर इमरान इस रियल-लाइफ हीरो की बहादुरी और जज़्बे को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टीज़र ने पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोरी है, और उनकी झलक को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News