DDLJ को मिला पहला भारतीय सिनेमा का स्टेच्यू, लंदन के लेस्टर स्क्वायर में होगा अनावरण
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली। जब भी शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों का नाम आता है तो उसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता। इस फिल्मों ने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। यशराज फिल्म्स की iconic ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को लंदन के लेस्टर स्क्वायर में भारतीय सिनेमा की पहली स्टेच्यू से सम्मानित किया जाएगा। यह स्टेच्यू स्प्रिंग 2025 में शाह रुख खान और काजोल के डीडीएलजे के कालजयी पोज के साथ अनावरण होगा। इस मौके पर #30YearsOfDDLJ का उत्सव भी शुरू होगा।
ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी फिल्म
बता दें कि यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। DDLJ को आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था और इसके संगीत को जावेद-माहदी ने दिया था। फिल्म की कहानी राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पारंपरिक परिवारों और समाज की सीमाओं से बाहर जाकर प्यार को अपनाते हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी और कई पुरस्कार भी जीते।