OTT, सिनेमा और टीवी- 2025 में भी एकता कपूर क्यों हैं नंबर वन

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली अपने करियर के तीन दशक पूरे करने के बाद भी एकता कपूर आज ऐसे साल में हैं, जिसका सपना कई अनुभवी लोग देखते हैं। उन्होंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता,अपनी दो सबसे मशहूर कहानियों को फिर से ज़िंदा किया। नई भाषाओं में काम बढ़ाया और ऐसे प्रोजेक्ट्स की लाइन-अप बनाई जो सिर्फ पुरानी यादों पर नहीं, बल्कि नई सोच पर आधारित है। 90 के दशक से भारतीय दर्शकों की पसंद तय करने वाली एकता के लिए यह दौर जीत का जश्न नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।

एकता कपूर के नाम हैट्रिक
पहले इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड और पद्म श्री मिलने के बाद, 2025 में एकता कपूर ने ‘कठल’ के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतकर हैट्रिक पूरी की। अवॉर्ड की घोषणा 1 अगस्त 2025 को हुई और 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। तीन दशकों से भारतीय दर्शकों की आदतें गढ़ने वाली एकता के लिए यह सम्मान सही समय पर मिला हुआ लगा।

Ekta Kapoor Shattering the Glass Ceiling | Entrepreneur

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी
इस साल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की भी वापसी हुई, जिसे नए अंदाज़ में पेश किया गया। इसने इंटरनेट पर फिर से जगी नॉस्टैल्जिया की लहर को पकड़ लिया और याद दिलाया कि एकता के टीवी शोज़ आज भी लोगों की संस्कृति का हिस्सा हैं।

Ekta Kapoor takes time out for residents of a collapsed building | Ekta  Kapoor takes time out for residents of a collapsed building

आगे की दमदार लाइन-अप
अपने 30वें साल में सुरक्षित खेलने के बजाय, एकता ने और बड़ा कदम उठाया है। उनकी आने वाली फिल्मों में कमर्शियल सिनेमा और कल्ट कहानियों की वापसी का शानदार मेल है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही ‘भूत बंगला’, जिसमें अक्षय कुमार, तब्बू और परेश रावल हैं, एक बड़ी थिएटर रिलीज़ के तौर पर तैयार की जा रही है।
इसके अलावा, मोहनलाल के साथ उनकी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ नवंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है, जो मलयालम सिनेमा में उनका एक नया और महत्वाकांक्षी कदम है।

Ekta Kapoor Pens Heartfelt Note After Becoming First Indian Producer to Win  Emmy Award

साथ ही, TVF के साथ उनका सहयोग उनके काम को नया रंग देता है और साफ दिखाता है कि वह युवाओं और डिजिटल दर्शकों तक पहुंचने की सोच रखती हैं। इसी के साथ, उन्होंने अपनी मशहूर हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘रागिनी MMS’ को भी फिर से शुरू किया है। अभी यह प्रोजेक्ट विकास के चरण में है, लेकिन तमन्ना भाटिया के लीड रोल में होने की खबर ने रिलीज़ से पहले ही इसे चर्चा में ला दिया है।

Ekta Kapoor - Black Hat

वैश्विक कदम: नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी
इस साल बालाजी और नेटफ्लिक्स इंडिया के बीच हुई क्रिएटिव पार्टनरशिप यह साफ दिखाती है कि एकता आगे किस दिशा में बढ़ रही हैं। इस डील में फिल्में और वेब सीरीज़ शामिल हैं, जो उन्हें ग्लोबल कंटेंट प्लेटफॉर्म से जोड़ती हैं, ऐसे समय में जब स्ट्रीमिंग मुख्यधारा बन चुकी है।

जहां 90 के दशक में शुरू करने वाले कई निर्माता अब धीमे पड़ गए हैं, वहीं एकता कपूर आज भी पूरी रफ्तार में हैं। चाहे पुराने ब्रांड्स को दोबारा शुरू करना हो, नई फिल्में बनाना हो, नए इंडस्ट्रीज़ में कदम रखना हो या ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचना एकता कपूर आज भी चर्चा के केंद्र में हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News