चिकरी चिकरी हुकस्टेप से लेकर सैयारा बाइक सीन तक, 2025 में फिल्मों और वेब सीरीज मोमेंट्स हुए वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर फिल्म या वेब सीरीज़ में कोई न कोई ऐसा गाना, सीन या हुक स्टेप होता है, जो दर्शकों की सोच को पकड़ लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। 2025 में भारतीय एंटरटेनमेंट ने ऐसे कई चर्चित वायरल मोमेंट्स दिए हैं, जिन्हें फैंस ने बार-बार रीक्रिएट किया, शेयर किया और जिन पर जमकर दीवानगी दिखाई। राघव जुयाल के यादगार कहो न कहो परफॉर्मेंस से लेकर धुरंधर में अक्षय खन्ना के एनर्जेटिक डांस तक, ये सीक्वेंस सिर्फ पॉपुलर नहीं रहे, बल्कि कल्चरल फिनॉमिना में बदल गए। ये ऐसे पल थे, जिन्होंने स्क्रीन से निकलकर सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाई। आइए नज़र डालते हैं उन सिनेमाई और डिजिटल मोमेंट्स पर, जो 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल सनसनी बन गए।

सैयारा का रोमांटिक बाइक सीन 
सैयारा में अनीत पड्डा और अहान पांडे का बाइक वाला सीन दर्शकों के दिलों को छू गया। इस सीन में अहान जिस तरह प्यार और परवाह के साथ अनीत के चारों ओर अपनी हुडी लपेटते हैं और उसे अपनी कमर से बांध लेते हैं, वही छोटी-सी बात इस पल को बेहद खास बना देती है। यही सादगी और अपनापन इस सीन को वायरल बना गया। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट से जुड़े अनगिनत रील्स बनने लगे कुछ मज़ेदार, कुछ बेहद रोमांटिक। फैंस ने अपने पार्टनर्स के साथ इस सीन को दोहराया, और देखते ही देखते यह 2025 के सबसे पसंद किए जाने वाले और ट्रेंडिंग फिल्म सीक्वेंसेज़ में शामिल हो गया।

अक्षय खन्ना का FA9LA डांस 
धुरंधर में अक्षय खन्ना का FA9LA पर किया गया डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया। ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेस में कार से उतरते हुए उनका एंट्री मोमेंट और फिर डांसर्स के साथ उनका अलग ही अंदाज़ लोगों को तुरंत पसंद आ गया। उनकी स्टाइल और एनर्जी ने इस क्लिप को देखते ही देखते वायरल बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस डांस मूव को जमकर रीक्रिएट किया। किसी ने अपने अंदाज़ में स्टेप्स जोड़े, तो किसी ने इसे पूरी तरह कॉपी किया। देखते ही देखते यह 2025 के सबसे ज्यादा वायरल और चर्चित डांस मोमेंट्स में शामिल हो गया।

पेड्डी का चिकरी चिकरी हुकस्टेप 
पेड्डी में राम चरण का चिकरी चिकरी हुकस्टेप अपनी जबरदस्त एनर्जी और सटीक मूव्स की वजह से सोशल मीडिया पर छा गया। इस स्टेप की खास बात इसकी चुनौती और यूनिक स्टाइल रही, जिसने देखते ही देखते फैंस और डांसर्स का ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हुकस्टेप को जमकर रीक्रिएट किया और राम चरण की स्किल और स्टाइल की खूब तारीफ की। बहुत ही कम वक्त में यह सीक्वेंस ट्रेंडिंग बन गया और 2025 के सबसे आइकॉनिक डांस मोमेंट्स में अपनी जगह पक्की कर ली।

द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड का कहो न कहो मोमेंट 
द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड में वह सीन देखते ही देखते वायरल हो गया, जहां राघव जुयाल का किरदार इमरान हाशमी से मिलता है और कहो न कहो मोमेंट को हिंदी और अरबी दोनों वर्ज़न में गाता है। राघव की सहज गायकी, आत्मविश्वास और चार्म ने इस पल को खास बना दिया। इस क्लिप के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एडिट्स और रीक्रिएशन्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने इसे अलग-अलग अंदाज़ में शेयर किया, जिससे यह सीन 2025 के सबसे ज्यादा शेयर किए गए और चर्चा में रहने वाले म्यूज़िकल मोमेंट्स में शामिल हो गया।

उई अम्मा ट्रेंड 
राशा थडानी पर फिल्माया गया गाना उई अम्मा 2025 का सबसे बड़ा वायरल हिट बनकर उभरा। इसके कैची बीट्स, एनर्जेटिक स्टेप्स और पॉजिटिव वाइब ने देखते ही देखते पूरे देश में ट्रेंड खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर हर उम्र के फैंस और इन्फ्लुएंसर्स ने इसके हुकस्टेप को रीक्रिएट किया। कुछ ही समय में यह गाना हर प्लेटफॉर्म पर छा गया। रील्स, शॉर्ट्स और वीडियोज़ की बाढ़ के साथ उई अम्मा सिर्फ एक गाना नहीं रहा, बल्कि एक कल्चरल फिनॉमिना बन गया और 2025 के सबसे ज्यादा शेयर किए गए वायरल मोमेंट्स में शामिल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News