REVIEW: जबरदस्त एक्शन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आई ब्रैड पिट की ''बुलेट ट्रेन''
punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 01:03 PM (IST)
फिल्म: बुलेट ट्रेन (Bullet Train)
निर्देशक : डेविड लीच
एक्टर: ब्रैड पिट, जॉय किंग, माइकल शैनन, आरोन टेलर-जॉनसन, लोगन लर्मन, ब्रायन टायरी हेनरी, एंड्रयू कोजी, बैड बनी, हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक
रेटिंग : 4/5
Bullet Train movie Review : हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गए हैं। तीन साल बाद ब्रैड पिट अपनी फिल्म बुलेट ट्रेन के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। खास बात बता दें कि भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज देखते हुए बुलेट ट्रेन' के मेकर्स ने फिल्म को भारत में यूएस से एक दिन पहले रिलीज करने का एलान कर दिया है। फिल्म 5 अगस्त को सभी भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बुलेट ट्रेन रिलीज की गई है।
बुलेट ट्रेन' में ब्रैड पिट के अलावा जॉय किंग, माइकल शैनन, आरोन टेलर-जॉनसन, लोगन लर्मन, ब्रायन टायरी हेनरी, एंड्रयू कोजी, बैड बनी, हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को निर्देशक डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है। तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म...
कहानी
फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ कोटारो इसाका के लिखे एक जापानी उपन्यास मारिया बीटल पर आधारित है जिसे अंग्रेजी में बुलेट ट्रेन के नाम से प्रकाशित किया गया। फिल्म की कहानी ये है कि जिंदगी से ऊब चुके एक प्रशिक्षित कातिल लेडी बग को उसकी हैंडलर बुलेट ट्रेन पर एक ब्रीफकेस लेने के लिए उसे भेजती है। ट्रेन टोकयो से क्योटो जा रही है। वहीं इस मिशन को असफल करने के लिए ट्रेन पर पहले से ही कई कातिल और मौजूद होते हैं। कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी...
डायरेक्शन
डेडपूल 2' और 'हॉब्स एंड शॉ' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके डेविड लीच ने इस फिल्म में भी कमाल कर दिखाया है। फिल्म में एक्शन के साथ साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है।
एक्टिंग
फिल्म के सभी स्टार कास्ट ने कमाल की एक्टिंग की है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी ब्रैड पिट सिल्वर स्क्रीन पर छा गए। ब्रैड पिट अपने किरदार में पूरी तरह से डूबे नजर आए। वहीं फिल्म के बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो उन्हें जितना भी स्क्रीन टाइम मिला, उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया है।