तू मेरी पूरी कहानी में शामिल हुआ ''ये इश्क़ है मेरी जान'', अनु मलिक का तोहफा है गाना
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महेश भट्ट प्रोड्यूस्ड और सुहृता दासगुप्ता निर्देशित फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ में संगीत का एक खास तोहफ़ा जुड़ गया है। फिल्म का पूरा संगीत पहले ही तैयार हो चुका था, लेकिन म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक ने अपनी जिद्द और लगन से एक नया गाना तैयार किया ‘ये इश्क़ है मेरी जान’।
इस गाने को अनु मलिक ने अपने खर्चे पर रिकॉर्ड किया। उन्होंने पहले इसे पापोन (Papon) से गवाया था, लेकिन इसे और ज्यादा असरदार बनाने के लिए उन्होंने युवा सिंगर राघव चैतन्य से दोबारा रिकॉर्ड कराया। राखी के दिन जब पूरा देश त्योहार मना रहा था, अनु मलिक स्टूडियो में हारमोनियम पर रियाज़ कर रहे थे। वे राघव को सामने बैठाकर बार-बार अभ्यास कराते रहे। आज के दौर में जब ज़्यादातर गाने ऑनलाइन गवाए जाते हैं, अनु मलिक अब भी हर गायक को सामने बैठाकर ही गाने की परंपरा निभाते हैं।
राघव चैतन्य ने कहा , अनु सर के साथ काम करना मेरे लिए एक नया अनुभव था। उनकी मेहनत और समर्पण देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। शाम को जब गाना तैयार हुआ, तो अनु मलिक ने इसे अपनी बहनों सुहृता और श्वेता को ‘राखी का तोहफ़ा’ बताया। गाना सुनते ही फिल्म की टीम को भरोसा हो गया कि यह गाना सीधा लोगों के दिलों को छू लेगा और सुपरहिट साबित होगा।
महेश भट्ट ने गाने को सुनकर कहा, यह गाना आत्मा से निकला है, इसे सुनकर दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। अनु मलिक का यह समर्पण बताता है कि सच्चा संगीत वही है जो दिल से निकले और सीधे दिल तक पहुँचे।
“तू मेरी पूरी कहानी” एक मजबूत टीम के सहयोग से बनाई जा रही है। इस फिल्म का क्रिएशन महेश भट्ट के विज़न से हुआ है। संगीत की कमान संभाली है बॉलीवुड के दिग्गज अनु मलिक ने, जो अपनी धुनों से हमेशा कहानियों को नई उड़ान देते हैं। निर्माण का ज़िम्मा संभाला है अजय मुरडिया और विक्रम भट्ट ने, जो इस प्रोजेक्ट को प्रोडक्शन के स्तर पर मजबूती दे रहे हैं। लेखन का कार्य किया है श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने। वहीं निर्देशन की कमान भी सुहृता दास के हाथों में है, जो फिल्म को अपनी संवेदनशील दृष्टि और वास्तविक ट्रीटमेंट से परदे पर उतार रही हैं। बता दें , फ़िल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।