जॉली एलएलबी 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, डबल जॉली, डबल कॉमेडी, डबल ड्रामा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक हाज़िर है, जब जॉली फ़्रेंचाइज़ी का जादू फिर से बड़े परदे पर लौट रहा है। इस बार पहली बार एक ही अदालत में आमने-सामने होंगे – अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा और अरशद वारसी का जॉली त्यागी। भिड़ंत ऐसी होगी कि बनेगी अदालत का इतिहास!

बीच में फँसे हुए होंगे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला), और ड्रामा को और तड़का लगाने आएंगे ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव। जॉली एलएलबी 3 वही हंसी, वही मस्ती और वही टेंशन वापस लाती है जिसने इस फ़्रेंचाइज़ी को आइकॉनिक बनाया।

अक्षय कुमार बोले, “जॉली मिश्रा बनकर वापस आना मेरे लिए बहुत ख़ास सफ़र रहा। लेकिन असली मज़ा तो तब है जब अदालत में सामने बैठा हो दूसरा जॉली – अरशद का जॉली त्यागी। हमारी नोकझोंक, कॉमेडी और टकराव ने हर सीन को अनप्रेडिक्टेबल बना दिया। ट्रेलर तो बस झलक है… असली धमाका 19 सितम्बर से सिनेमाघरों में शुरू होगा।”

अरशद वारसी बोले, “जॉली त्यागी से ही ये सफ़र शुरू हुआ था। सालों बाद इस किरदार से मिलना ऐसा है जैसे किसी पुराने दोस्त से टकरा जाओ – बस इस बार उस दोस्त से अदालत में भिड़ना भी पड़ेगा। कॉमेडी, तकरार और दिल छू लेने वाले पलों से भरा ये मुक़ाबला लोगों को खूब मज़ा देगा।”

सौरभ शुक्ला बोले, “जज त्रिपाठी मेरा सबसे प्यारा किरदार रहा है। लेकिन इस बार जज के लिए मुसीबत भी डबल है – एक ही अदालत में दो-दो जॉली! हंगामा, कॉमेडी और ड्रामा सब कुछ लेवल-अप हो गया है। दर्शक खूब हँसेंगे और साथ ही जज की मुश्किलों से भी जुड़ पाएंगे।”

निर्देशक सुभाष कपूर बोले, “जॉली एलएलबी फ़्रेंचाइज़ी की ख़ासियत हमेशा रही है हंसी और समाजिक मुद्दे का सही बैलेंस। इस बार चुनौती थी दोनों जॉली को एक ही कहानी में लाना। अक्षय और अरशद की एनर्जी इतनी अलग है कि अदालत सचमुच आइडियोलॉजी और पर्सनैलिटी का युद्धक्षेत्र बन जाती है।”

आलोक जैन (जियोस्टार) बोले, “जॉली एलएलबी 3 सिर्फ़ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि समाज का आईना भी है। इस बार का टकराव सबसे बड़ा और सबसे भावुक है। हमारे लिए भी ये फ़िल्म ख़ास है क्योंकि ये स्टार स्टूडियो18 के नए रूप में पहली थिएटर रिलीज़ है, और हमारी सोच का आईना है – बड़े पैमाने की, किरदारों में जमी हुई और पूरे भारत से जुड़ने वाली कहानियां।” ट्रेलर अब पूरे देश में लाइव है और दर्शक पहले ही टीम जॉली मिश्रा vs टीम जॉली त्यागी में बँट चुके हैं। लेकिन असली फ़ैसला तो 19 सितम्बर को होगा, जब जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News