‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन ने दिखाया हर उम्र का सफर, देखिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन एक बार फिर शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में अपनी भूमिका को लेकर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें अभिषेक एक जटिल और कई पीढ़ियों को जोड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे, और पूरी फिल्म में उनका लुक भी काफी बदलता है।

फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन ने एक पिता का रोल अदा किया है, जो कहानी के दौरान बूढ़ा होता जाता है। समय के साथ इस परिवर्तन को सटीक दिखाने के लिए, बच्चन ने अपने लुक्स और वजन में कई बदलाव किए हैं। शुरुआत में युवावस्था की ऊर्जा हो या एक वृद्ध पिता का थका और चिंतित स्वभाव, बच्चन ने हर चरण को बहुत प्रभावी तरीके से निभाया है।

शूजित सरकार विवरणों पर बारीकी से ध्यान देने के लिए जाने जाते हैं, खास कर के अपने किरदारों के छोटे लेकिन महत्वपूर्ण पहलुओं को आकार देने में। 'पीकू' में अमिताभ बच्चन का अलग मगर व्यावहारिक किरदार हो या 'गुलाबो सिताबो' में किरदारों की अनोखी खासियतें, शूजित सरकार की फिल्मों में हमेशा किरदारों की गहरी और सटीक तरीके से पेश की गई कहानी होती है। वह न सिर्फ अपने एक्टर्स के बाहरी लुक्स पर ध्यान देते हैं, बल्कि उनकी पर्सनालिटी के उन छोटे-छोटे, अक्सर अनदेखी बातों पर भी ध्यान देते हैं, जो उनकी भूमिकाओं को असल बनाते हैं। उनके हाव-भाव, एक्सप्रेसेंस, बोलने के तरीके से लेकर उनके पहनावे और बॉडी लैंग्वेज तक, सरकार ने यह ध्यान रखा है कि हर एक चीज कहानी की भावनाओं से मेल खाए।

यह फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते को दिल छू लेने वाले अंदाज में दिखाती है और साथ ही अभिषेक बच्चन के जबरदस्त बदलाव को भी सामने लाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News