हत्या के आरोपी भारतीय मूल के दंपती के प्रत्यर्पण को ब्रिटिश कोर्ट ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 12:48 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने भारत सरकार को वहां स्थित एक दंपति के प्रत्यर्पण के लिए अपील दायर करने की इजाजत दे दी है। इस दंपति पर 2017 में भारत में अपने दत्तक पुत्र की हत्या का आरोप है। प्रत्यर्पण प्रक्रिया में भारतीय अधिकारियों का प्रतिनिधित्व कर रही ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने बुधवार को कहा कि भारत में जन्मी ब्रिटिश नागरिक आरती धीर और उसके पति कवल रायजादा के प्रत्यर्पण पर निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की इजाजत दे दी गई है। 

दंपति पर 11 वर्षीय गोपाल और एक अन्य रिश्तेदार की हत्या का आरोप है। लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने जुलाई में प्रत्यर्पण की याचिका को खारिज कर दिया था। अब इस याचिका पर अगले साल 28 जनवरी को ‘रॉयल कोट्स ऑफ जस्टिस’ में सुनवाई होगी। सीपीएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘अपील मंजूर की जाती है और 28 जनवरी के लिए सूचीबद्ध की जाती है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News