WBCHSE 12th Result 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम किया घोषित, यहां करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 03:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कक्षा 12 (Higher Secondary या HS) के छात्र, अब अपने परिणाम बोर्ड (WBCHSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड के प्रमुख ने मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से 12वीं कक्षा के नतीजे की घोषणा की है। परिणामों को चेक करने के लिए ऑनलाइन लिंक wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर एक्टिवेट कर दिए गए हैं। इस साल 12वीं में कुल 97 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

97.69 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड में 12वीं की परीक्षा देने के लिए कुल 19 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। जिसमें से 97.69 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। कॉमर्स का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.8 प्रतिशत है, इसके बाद साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट क्रमशः 99.28 प्रतिशत और 97.39 प्रतिशत रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम सबसे बेहतर परिणाम रहा है।  अगर स्टूडेंट्स अपने परिणामों से खुश नहीं हैं, तो उन्हें री-एग्जाम का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके लिए विशेष परीक्षाओं की डीटेल्स बाद में घोषित की जाएगी।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स की मार्कशीट कल, 23 जुलाई 2021 से जारी की जाएगी। जिसके बाद छात्र अपने संबंधित स्कूल के प्रिंसीपल से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान स्कूलों को परिसर के अंदर कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराना होगा। 

SMS से चेक करें परिणाम
WBCHSE ने कहा कि छात्र एसएमएस के माध्यम से कक्षा 12वीं का परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल फोन पर WB परिणाम प्राप्त करने के लिए, WB12 <स्पेस> पंजीकरण संख्या टाइप करें और 56070, 5676750, या 56263 पर एसएमएस भेजें। 

कैसे तैयार हुआ 12वीं का परिणाम
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद परिणामों को तैयार करने के लिए सरकार ने वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी। बोर्ड ने कहा था कि कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड 40:60 फॉर्मूले का प्रयोग किया जाएगा। जिसके मुताबिक 2019 में आयोजित माध्यमिक परीक्षा में चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ को 40 प्रतिशत वेटेज और 60 प्रतिशत वेटेज 2021 में हुई कक्षा 11 की थ्योरी परीक्षा के फाइनल मार्कस को व साइंस और आर्ट्स के प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट्स को दिए जाएंगे। 

WBCHSE Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर, 'West Bengal Class 12 Result 2021' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जाएगा। यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट करें।
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर पश्चिम बंगाल कक्षा 12 HS परिणाम खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News